लोग इतने करीब
आते ही क्यों हैं..
कि तुम ही मेरी जान हो
ऐसा जताते ही क्यों है..
झूठा प्यार करके उसपे
यकीन दिलवाते ही क्यों हैं..
जब जाना ही रहता है तो
मुँह मारने आते ही क्यों हैं..-
आज-कल लोगो का दिल
बड़ा तब तक ही रहता हैं..
जब तक की आप उनके
काम आ रहे होते हैं..
-
देखा मैने भी तुम किसी से..
रिश्ता निभा भी नही पाओगे..
अब तो तुम चाह कर भी..
मुझसे जुड़ नही पाओगे..-
न गलती उसकी थी..
न गलती मेरी थी..
गलती तो उस हालात की थी..
जिसमे हम दोनों ने
एक दूसरे को चुना था..-
If you have someone who always
stands behind you..
Then you are the luckiest person
in this whole world..-
Sometimes you don't need
many things in life..
Just someone..who would stay by your side And make you happy is enough..
-
आज तक मुझे न कोई समझा है..
न ही कोई समझ पाएगा..
क्योंकि..
यहाँ लोगो का दिल तो बड़ा हैं..
पर सोच तो छोटी ही हैं..-
कोई इन बारिश की बूंदो से तो पूछो..
की ज़मीन को छूने के लिए..
कितना तरसती हैं..
और इस जमीन की मिट्टी से तो पूछो..
की कैसे कुछ बूंदे पड़ने पर ही..
ये खिलखिला जाती हैं..-