Ab tho en tanhaiyon se mere dosti hogayi hai.
Vho tho saare samundar ke lahare the
Jo aaye aur dil chhu kar chale gaye,
Par yeh tanhaiyon ne kabhi sath nahi chhoda,
Ab tho en tanhaiyon se mere dosti hogayi hai.
-
ये बाते नहीं मेरी जज़्बात है
तेरी आहट पे मेरी मुस्कुराहट है ,
अब इस दिल की एक ही है चाहत
करते रहे आप हमसे यूँही मोहब्बत|
हो क़बूल या हो इनकार
हमसे माँग ना इजाज़त कर इज़हार,
ख़्वाबों के शहज़ादे का है इन्तज़ार
करते रहे जो हमसे यूँही प्यार|
आसान ना थीं राहें प्यार की
टूटा ना इरादा कभी आशिको की ,
शहजादा मेरा हार ना माने कभी भी
करते रहे आप हमसे यूँही आशिक़ी-
जब महफ़िल में हम लोगों से घिरे रहते थे
तब वो हमें किसी कोने से देखा करती थी
जब साथ हमारे कोई ना होता
तब वो हमसे बात विवाद करती
वो हमें बेहद बेपनाह बेइंतहा चाहतीं थी
पर हम अपने जीवन में उसे ना चाहते थे
हम तो इस दुनिया से सुख की कामना करते
बदले में दुनिया हमे दुख प्रदान करती है
जब भी कभी किसी दोस्त दर्द दे जाते
तब वो हमारे दर्द पर दोस्ती की मरहम लगाती
अब वो हमारी सखी है कहलाती
जिसे दुनिया तन्हाई है कहती।-
वो कहता था...
"मुझसे है उसका वजूद
जिसमें मेरी बसती है जान
"रीमझीम बरखा बरसना चाहे
मीठी धारा बन धरा बहना चाहे
हर मुश्किलों से लड़ संवरना चाहे"
"खुद से दूर उसे ना जाने दूँ मैं
पर मुस्कान है जिसकी धड़कन मेरी
उसे नाराज़ करु मैं कैसे?"
ऐसा बादल है वो मेरा और मैं उनकी बरखा-
चाहूँ मै.... हो कोई
जो मेरे दिल को आपना घर मानने वाला
जो मेरे ख्वाबों को अपनी मंजिल समझने वाला
जो अपनी जान मुझ पे इत्तर सा छीडकने वाला
दिल दिवाना कोई राँझा मेरा भी होगा
जो मुझे.... आपना हीर मानने वाला-
इस दिल की खता बयां की है हमने कागज पे
इनके सिवा आखिर है कौन हमारा इस ज़माने में-
मिले हो आप हमें जब से
है ना काबू दिल पे तब से
अब बहती जा रही हूॅं मैं
बहती नदी में नाव के जैसे-
तेरे मासूम मुस्कान पे
मेरा दिल फिसल गया,
ना जाने कब और कैसे
मेरा दिल लड़खड़ा गया,
अब यूॅं उलझा हूॅं तेरे ख्वाबों में
जैसे उलझे है धागे धागोमें।-
Tangling...
My hair with my fingers
I wonder
Was it just a coincidence...
Or is it the destiny that
Tangled, our lives together.-