मोहब्बत को दिल में डालना
मोहब्बत को दिल से निकालना
दोनों ही मुश्किल है।-
हर कोई उतना लिख नहीं पाता, जितना सोचता और महस... read more
जब तक हम किसी काम में थकते रहते हैं हमारी सोच का दरवाजा बंद रहता है जिस दिन हम आराम से बैठ गए उस दिन ही हमारी सोच का दरवाजा खुलता है, और सबसे पहला सोच .... ज़िंदगी क्या है , क्यों है
-
Jis insaan me dikhawa aur tareef paane ki aadat na ho wo Insaan duniya ka sabse successful insaan hai
-
ज़िन्दगी की एक और तल्ख़ हक़ीक़त
जब तक काम है, तेरा नाम है
वरना, दूर से ही सलाम है-
लोगों के दिल जन्नत नहीं है
उसमें रहने के लिए ख़ुद को इतना ना थकाइए-
इंसान पैसे से अमीर गरीब नहीं होता
दिल का अमीर गरीब होता है
कोई सहाबा, नबी, रसूल पैसे से मालदार नहीं थे
दिल के मालदार थें
लेने वाले नहीं देने वाले बनिए-
दीनदारी में अपने से ऊपर वालों को देखिए
दुनियादारी में अपने से नीचे वालों को देखिए
इससे शुक्रगुज़ारी पैदा होती है।।-
इन्द्रधनुष इस बात का संकेत है कि बारिश और तूफ़ान के बाद भी ख़ूबसूरत मो'अजजे होते हैं
-
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें ख्वाहिश वस्ल ए महबूब हो
मोहब्बत तो वो जो हिज़्र ए महबूब में भी वफादार रहे-