SAJ ...❤   (Jitender kumar (SAJ)...❤)
555 Followers · 39 Following

read more
Joined 26 April 2018


read more
Joined 26 April 2018
19 JUL 2023 AT 5:32

हम अक्सर उनको याद करतें हैं
हम बात करतें हैं, तो वो याद करतें हैं
समझ ही नहीं आता वो क्या करतें हैं
वो हम पर शक और हम एतबार करतें हैं...

-


13 JUL 2023 AT 9:12

चाय की लत तो हम ने छोड़ दी साहब
पर तुमने हो हद ही कर दिया साहिब....

-


12 JUL 2023 AT 20:09

तेरा फिकर मैं करता रहूँगा
सोचूंगा तुझे और रात भर जगता रहूँगा
मिले ना मिले अब तेरी खबर
मैं यूँ ही खुद से तेरा जिक्र करता रहूँगा
भूल ना जाना तुम यूँ हमको
जब भी याद आयेगी तुम्हें याद करूँगा...

-


12 JUL 2023 AT 19:39

ये रातों को तारे गिनना रोज रोज
पर गिनती अधूरी रह जाती है
दिन में तेरी याद आती है
और रात में वही तेरे ख्वाब रोज रोज...

-


8 JUL 2023 AT 23:53

मुझे कोई और मिल गया, ये तुम सोचती हो
तुम्हारे जैसा कोई और है ही नहीं, ये मैं जनता हूँ...

-


4 JUL 2023 AT 8:32

तू भूल गया है हमें
हिचकियां लिए जमाना हो गया...

-


4 JUL 2023 AT 8:23

दिल मेरे मुझे सलाह दे,
अब मैं किधर जाऊ
उसके बाद बिगड़ जाऊ
या उसके लिए सुधर जाऊ...

-


4 JUL 2023 AT 8:15

दिल ख़ुश तो बहुत है आज मेरे भोले
तुझे याद कर लेता हूँ,
मेरे जीवन की नैया जब डोले

सोते जागते तू ही नजर आये
तुझे पाने की इक्छा मेरी रही अब

कोई किसी का नहीं हैं जग में
मन कहता है, अभी भोले का तू होले

जो भी, जब भी माँगा पाया है
मन मेरे अब काहे तू, मेरा सारा भेद है खोले

भोले भोले जय भोले.... 🙏

-


30 JUN 2023 AT 6:38

अब मुझसे बात नहीं करता वो शख्स
मेरा दोस्त अब अमीर हो गया हैं...

-


26 JUN 2023 AT 5:35

तेरे जाने के बाद गूंजती तेरी आवाज रह गई
तेरे मेरे बीच सासों की दीवार रह गई...

-


Fetching SAJ ...❤ Quotes