हम अक्सर उनको याद करतें हैं
हम बात करतें हैं, तो वो याद करतें हैं
समझ ही नहीं आता वो क्या करतें हैं
वो हम पर शक और हम एतबार करतें हैं...-
कुछ करने कि तैयारी है
जीत लेंगे ये ज़िन्दगी तुझे
मेरे हालातों से जंग जारी ... read more
तेरा फिकर मैं करता रहूँगा
सोचूंगा तुझे और रात भर जगता रहूँगा
मिले ना मिले अब तेरी खबर
मैं यूँ ही खुद से तेरा जिक्र करता रहूँगा
भूल ना जाना तुम यूँ हमको
जब भी याद आयेगी तुम्हें याद करूँगा...-
ये रातों को तारे गिनना रोज रोज
पर गिनती अधूरी रह जाती है
दिन में तेरी याद आती है
और रात में वही तेरे ख्वाब रोज रोज...-
मुझे कोई और मिल गया, ये तुम सोचती हो
तुम्हारे जैसा कोई और है ही नहीं, ये मैं जनता हूँ...-
दिल मेरे मुझे सलाह दे,
अब मैं किधर जाऊ
उसके बाद बिगड़ जाऊ
या उसके लिए सुधर जाऊ...-
दिल ख़ुश तो बहुत है आज मेरे भोले
तुझे याद कर लेता हूँ,
मेरे जीवन की नैया जब डोले
सोते जागते तू ही नजर आये
तुझे पाने की इक्छा मेरी रही अब
कोई किसी का नहीं हैं जग में
मन कहता है, अभी भोले का तू होले
जो भी, जब भी माँगा पाया है
मन मेरे अब काहे तू, मेरा सारा भेद है खोले
भोले भोले जय भोले.... 🙏-
तेरे जाने के बाद गूंजती तेरी आवाज रह गई
तेरे मेरे बीच सासों की दीवार रह गई...-