Saira Qureshi   (Saira Qureshi©)
352 Followers · 118 Following

read more
Joined 17 March 2017


read more
Joined 17 March 2017
10 HOURS AGO

Dearest sweetheart Sarita ji
Happy Birthday to You!!

"May the universe bless you abundantly and Mother Nature's gentle touch nurture your soul. Wishing you health, strength, and peace. Sending heartfelt blessings and prayers, enveloping you in the tranquility of universe!!
With love and Regards
Saira❣️

-


15 JUL AT 17:47


Dear Rajput,
Many Happy Returns of the Day!!
Stay blessed!!
Happy Birthday to an incredible friend! You're not just a guide, but a shining inspiration in my life. Your kindness, emotional support, and generosity have touched my heart.

Wishing you a day filled with love, laughter, and celebration. May this year bring you joy, good health, and fulfillment. Thank you for being an amazing friend and mentor.

With love and appreciation,
Saira 🙏🎉

-


10 JUL AT 11:57

क्या रखूं क्या छोड़ दूँ
सबक कितने मिले हैं
के जियूँ बस यही सारे
या ख़ुद को तोड़ दूँ

-


10 JUL AT 11:54

क्या क़ीमत लगा रहे हो
दिल की मोहब्बत के बाज़ार में
ये चंद लम्हें ज़िंदगी के
दिए भी तो वो भी उधार में

-


3 JUL AT 19:05

बे-कद्री का शिकार हुँ
मैं तेरी ही शाहकार हुँ
ये जो मैं सब को ज़हर लगता हुँ
अपने ही ख़िलाफ़ एक तलवार हुँ
और कुछ नहीं किसी का क़सूर
मैं मेरे ही दिल का बीमार हुँ

-


30 JUN AT 8:50

काश के आकाश के उस पार निकल जाऊ ,
गर्दिश ए कायनात के ज़र्रे ज़र्रे सा बिखर जाऊ !
ना दु दिखाई किसी को खुली आँखों से ,
जी चाहता है हवा सा हल्का हो जाऊ !
तेरे नूर से चमकू,ख़ुशबू सा महक जाऊ!!!
जब तेरे सज़दे में सर झुकाता हूँ,
जी चाहता है बस यहीं मार जाऊ!!

-


27 JUN AT 9:17

जाने कया बात है दिल डरा सा रहता है
दिल कुछ कहता है दिमाग़ कुछ और कहता है !!

-


27 JUN AT 8:41

क्या शिकवा ?
क्या शिकायत ?
क्या सज़ा ?
क्या रियायत ?
जिस से जो मिले ,
जितना मिले
बस वो ही इनायत !!

-


17 JUN AT 23:21

मैं जानता हूँ दिल से बेहतर दिमाग़ कहता है ,
फिर भी दिल दिमाग़ पे हावी क्यों रहता है !

जानता हूँ मैं हक़ीक़त हर एक अपने की,
जाने क्यों आदत है सब के दिल रखने की!!

कौन कहता हैं मोहब्बत में सब जायज़ है ,
ऐसा है तो क्यों दिल डरा सा रहता है !!

कोई तुझ तक ना पहुँच जाए ले के शिकायत
डरता हूँ
या खुदा मैं तेरे बंदों को झुक के सलाम करता हूँ !!!

-


15 JAN AT 18:05

अब मैं हवा हो जाऊँगा,
किसी धुप सा बिखर जाऊँगा !!
मैं अब उसी का बन जाऊँगा….उस जैसा नज़र आऊंगा !!
बहने लगूगा पानी की तरह.
अंकुरित धरती में हो जाऊँगा !!
मैं अब उसी का बन जाऊँगा…..उस जैसा नज़र आऊंगा !!
आकाश की चादर ओढ़ के,
तुम सब पे छा जाऊँगा !
मैं अब उसी का बन जाऊँगा ….उस जैसा नज़र आऊंगा !!

तुम्हारे दिल के किसी कोने में एक छोटा सा घर बनाऊँगा…
पलक छपकते कभी तारा,कभी फुल,कभी कभी जुगनु
कभी कोई सुर बन के गुनगुनाउंगा!!
मैं अब। उसी का बन जाऊँगा
उस जैसा नज़र आऊंगा !!

-


Fetching Saira Qureshi Quotes