चल अब तू अपना हुनर
आज़मा के दिखा,
निकाल दिया तुझे दिल से
अब जगह बना के दिखा......।।।
-
Instagram - keep_loving_shamim
Beside Gravity No One Fucking Keeps Me Down
चल अब तू अपना हुनर
आज़मा के दिखा,
निकाल दिया तुझे दिल से
अब जगह बना के दिखा......।।।
-
"हम टूटे हुए दिल ❤ को
जोड़ने मे मशहूर थे,
फ़िर जब अपना दिल टूटा 💔 तो
हुनर ही भूल गए...।।"
-
चाँद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी........!!!
-
मैं क़ाबिल-ए-नफ़रत हूँ तो छोड़ दो मुझको,
यूं मुझसे दिखावे की मोहब्बत ना किया करो।
-
मसरूफ हूँ फिल्हाल तो उनके इश्क़ में,
फ़ारिग हुआ तो नफ़ा नुकसान देखूंगा...।।।
-
कमाल की होती है एकतरफा मोहब्बत,
एक को फिक्र होती, दूजे को ख़बर तक नहीं..।।
-
आप पहलू में जो बैठें तो संभल कर बैठें,
दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की।।।
-