Saida Pathan   (©Saida Pathan-Kurne)
337 Followers · 60 Following

read more
Joined 12 February 2019


read more
Joined 12 February 2019
20 DEC 2022 AT 16:47

किसी के जिंदगी में ज्यादा दिलचस्पी लेने से
उस इंसान में शायद ही अहंकार की भावना जग जाती है..

-


20 DEC 2022 AT 12:27

उकिरड्या मध्ये शोधायला गेलात तर तुम्हाला कचराच मिळणार आहे,
जर चांगल्या गोष्टी हव्या असतिल तर तो खड्डा बुजवून त्यावर सुंदर झाडी लावता येतात..

-


20 DEC 2022 AT 11:19

If your mind is not calm and stable
It will never think about the body.
If your mental health is good then only it will think about physical fitness.

-


19 DEC 2022 AT 15:03

बस आपके खुद के मान जाने से हर बात
सच ही नहीं हो जाती...,
हर बात के दो पहलू होते हैं
दोनों पहलू जानने के बाद
बात अंतिम मुद्दे पर आ जाती है..

-


19 DEC 2022 AT 12:16

हर एक इंसान का व्यक्तित्व अलग होता है,
खुद के जैसा समझ कर, हम उसको समझने में गलती करते हैं...

-


18 DEC 2022 AT 11:12

खामोश ये तेरा चेहरा अच्छा नहीं लगता,
माफ़ भी करदे अब ग़र हुई है कोई खता.. — % &तू जो रूठ जाए तो लगता है जहां सारा सुना
तेरे बगैर न नींद न चैन है वो मेरे जाने जाना — % &तुझ से ही जुड़ी है हर खुशी और गम का दामन
तू ही जो नहीं साथ तो कैसे लगेगा ये मन — % &

-


18 DEC 2022 AT 10:59

ख़ामोशियाँ जितनी तकलीफ देती हैं ना
शायद उतनी अल्फाज़ भी न दें....

-


18 DEC 2022 AT 10:55

दिल में हो जो बात बता देना चाहिए...,
जितनी देर अंदर रहेगी उतनी ही ज्यादा तकलीफ देगी...

-


18 DEC 2022 AT 10:46

खामोशी लगती है जितनी आसान नहीं होती
अंदर उतने ही ख़यालों के तूफान बारिश होती है..

-


17 DEC 2022 AT 14:46

कुछ बातों का सुलह बातेँ करके ही होता
मैं कहूँगी कुछ नहीं सभी बातों का मुसीबतों का हल बात करके हो जाता है, बस जरूरी है कि आपको प्यार से समझाना आना चाहिए, बातों में नम्रता होनी चाहिए
जब आप नम्र होते हो, इसका मतलब ये बीलकुल नहीं है के आप झुक रहे हो, झुकने से रिश्ते सुधर रहे हैं जरूर झुकीये लेकिन बार बार आप ही झुकना पड रहा है तो कहीं ना कहीं वहाँ रुक जाना जरूरी है. क्यूँकी हर रिश्ता दो तरफ से निभाया जाना चाहिए. कोई मुसीबत है तो सब मिलकर उसको सुलझाना चाहिए. एक दूजे को समझकर चलने में ही सब की भलाई होती है.

-


Fetching Saida Pathan Quotes