कभी स्वर तो कभी साँस बनके
अलंकार का रस-पान करके,
छंद, वर्ण की माला पिरोए
गले में हमने बाँध ली हिन्दी;
टूटी अंग्रेज़ी ने जब ठुकराया
कभी यहाँ कभी वहाँ गिराया,
हाथ लिए शब्दों का मरहम
तब हमने थाम ली हिन्दी
जब अंग्रेजी़ की चौखट पर
कवि सम्मेलन मिला नहीं
द्वार खुला तब हिन्दी का
दिखा कवियों का किला वहीं
अंग्रेजी़ की ओर भाग दौड़ में
रेत सी फिसलती जा रही हिन्दी
हम युवाओं के भीतर ही
बूढ़ी होती जा रही हिन्दी !!-
दिल के नाम पर मेरी जान ले गया वो
देकर मुझे अपना नाम,
मुझसे मेरी ही पहचान ले गया वो !!-
My hands have the right to know,
Why we don't work for lady defence?
Why we can't give honour to females?
Why we don't treat girls as males?
My legs have the right to know,
Why we can't walk longer for girls health?
Why we don't run for lady's wealth?
Why we keep girls' talent as a great stealth?
My eyes have the right to know,
Why we don't like to see girls' success?
Why we never able to see girls' goodness?
Why we say this is a foolishness?
Finally I have the right to know,
Why we worship lady as a goddess??-
My dreams have the right to know,
Why the girls' dreams don't completed?
Why the girls are poorly treated?
Why they always rudely cheated?
My brain has the right to know,
Why we don't respect women's strength?
Why we scale their thoughts length?
Why we are not happy after their troubles death?
My worries have the right to know,
Why we don't worry about girls education?
Why we don't think girls are the God creation?
Why we don't need girls to make our nation?
My hunger has the right to know,
Why we have not food for girls in society?
Why we cannot kill their hunger by any activity?
Why we don't worry about girls' dignity?-
जन्म भर का ना ही सही
एकाध पल का साथ मांग लूं,
हर गम में साथ रहूं उसके और
तन्हाई में उसका हाथ थाम लूं !!-
तेरी आलिंगन को बाहें तरस जाएंगी
नजर मिला के गुफ्तगू कर लो,
फिर तो यह रात ठहर जाएगी !!-
तुम अपने ही अंदर धँसते चले गए
दुनिया के मायाजाल में फँसते चले गए
तुम बिलखते रहे और लोग हँसते चले गए
क्या हुआ असलियत नहीं पता?
यह जमाना है बहरूपियों का
पहले जिगरी हुए और फिर ताने कसते चले गए
आस्तीन का सांप बन तुम्हें ही डँसते चले गए
इनकी बातों को गले से ना लगाना
इन्हें फंदा बना खुद को पंखे से ना लटकाना
तुम इनसे लड़ने वाले तलवार हो
तुम समझदार हो तुम खुद्दार हो
पर शायद तुम्हें जल्दी थी,अब तो बहुत देर हो गई
उन वादों के साथ वो उम्मीदें भी अब ढेर हो गई
निगल लिया उन साँपों ने तुम्हें जिंदा ही
हैं हम बेबस और शर्मिंदा भी!!-
लोग चाहे कितने भी सफ़ेद झूठ बोल लें पर,
वक़्त उनका काला सच ज़रूर सामने लाता है!!-