Eleminate Ego to Experience Ecstasy.
-
BREATH - Believe & Realize the Eternal Awareness That connected with Human.
-
My sutra for inner PEACE -
Purposeful Egoless Action with Conscious Effort.-
Desire or Devotion ?
The choice is yours...
Action done in desire leads to destruction whereas action done in devotion leads to liberation.
-
बस बहुत हो गया अब, बंद करो ये सब
चोरी चकारी घुश्खोरी कालाबाजारी,
मुर्कता से भरी तुम्हारी ये अहं की सवारी,
बस बहुत हो गया अब, बंद करो ये सब
इंसान बनाया है तुम्हे, तुम अपना धर्म पालन करो,
मेरे बताये विधि विधान से तुम अपने आप को शासन करो,
बस बहुत हो गया अब, बंद करो ये सब
मूर्ख के भांति धर्म की झूटी प्रचार और मत बढ़ाओ,
मेरे नाम पे किसी को किसी से अब और तुम मत लड़ाओ,
बस बहुत हो गया अब, बंद करो ये सब
मत भूलो, मैं था हूँ और रहूँगा इस संसार का एक ही आदित्य महाराजा,
जो न यहाँ अपना धर्म निभाया वह पाता रहेगा सजा,चाहे वह राजा हो या प्रजा,
बस बहुत हो गया अब, बंद करो ये सब
कोरोना तो एक छोटा सा नमूना है,अभी आगे और बहुत कुछ आना है,
जागो, खुद को जानो,सत्य को पहचानो,एक दिन तुम्हे मेरी और ही लौट कर आना है,
बस बहुत हो गया अब, बंद करो ये सब*
नवरात्री, नववर्ष और रमजान की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ,
साथ में ये वादा भी लेता हूँ ,आगे से अपना इंसान होने का धर्म निभाना,
किसी भी हाल में तुम सत्य का दामन न छोड़ना।
बस करो बहुत हो गया,
तुम अपना जमीर को जगायो,
वह अब बहुत सो गया ।
-
The Divine Revelation is not for a specific people or a period. “It is Reminder for the whole of humanity".
-
Guru is always with us and is guiding us on every step.To become aware of it is the Mukti.
-
There is only One Guru/Master/Murshid, the Guiding Spirit of all Souls, Who constantly leads His followers towards the light.
-
YOGA is the practice of freeing the brain from its limitations and enabling one to contemplate and turn to the essence of existence, to the very core of their being.
The most essential purpose of YOGA is to liberate the individual consciousness from the conditions of the body and unify it with the Absolute One, so that it may realize the nonexistence of its assumed relative existence, in respect to the limitless eternal One.-