कुछ बातों मैं जबरदस्ती का कोई मतलब नहीं होता!
आप प्यार करना चाहते हो, हुकूमत नही..!!❤️🫂
-
बस एक कागज़, ए... read more
हम कठोर है, हम बेपरवाह है,
बस इतनाही दुनिया हमे जानी है ।।
अरे कभी ठीकसे देखो तो जानो यारों,
मर्दों के आंखोंमें भी न दिखाई देनेवाला पानी है।।-
टूट चुका हूं दोस्तों,
जोड़नकी कोशिश कभी ना करना..!
डर जुड़ने का नहीं,
डर जुड़ने के बाद फिरसे टूटने का लगता है..!!-
जिंदगी सोचते है उतनी आसान नहीं है....
दिल में कोई एक होता है...
दिमाग कहीं दूसरी तरफ ही दौड़ता है...
और नसीब,
नसीब तो किसी तीसरे को मिलने की तयारी करता रेहता है...!!-
जिंदगी तो बस दो पल की मोहताज है...!!
कल तो बस मेहेज एक ख्वाब है,
जो हकीकत है, वो तो बस आज है..!!-
जीवनाच्या प्रवासात वेगवेगळी वळण असतात...
काही असतात सोबती, तर काही विश्वासघात करत असतात...
खूप गंभीर वाटत असते शरीरावर झालेली जखम काहीवेळा...
परंतु अदृश्य मनाच्या वेदना त्याहून जास्त कठीण असतात..!!!-
Writers love to write about the love to spread the love everywhere...!!
-
एक दिन कलम मुझसे बोली,
में तो लिखकर इतना थकती हूं,
क्या तुम्हारे हाथ नहीं थकते......
मेने कहा...
हा मेरे हाथ कभी नहीं थकते...
क्यू की,
दुनियां में प्यार करने वाले आशिक़ कभी नहीं रुकते..!!-
हाल ना पूछो कभी कीसिसे हमारा..
दर्द ना देना हमें फिरसे दोबारा...
हम ही है जिसने खुदको है सवारा..
हमें तो बस दर्द ही मिले, क्या गया है तुम्हारा ?-