Kuch kehne ka toh Mann nhi,
Pr Mann ki batein sbko sunana chahati hu.
-
Are the part of that phase of life,
Where everyone
shows their different face.
-
Kabhi kabhi sapne pure ho rhe hote hai
Fir bhi , ...koi khushi nhi hoti
Kyunki sapne pure karne wala shaksh ,
Wo nhi hota,
Jis ke saath humne
sapne dekhe hote hai....-
कभी याद आए हमारी ,
तो मन ही मन मुस्कुरा देना
अगर बात करने का मन हो ,
तो बेझिझक हमें फोन मिला देना
और कभी जो दुख हो हमें छोड़ कर जाने का,
तो दो आंसू तुम भी बहा लेना
मगर जो मन हो लौट के वापस आने का तो
यह सोचना की ये एक सपना था
और यह कहकर तुम खुद को बहेला देना
कभी अगर मुलाकात हो जाए अचानक से ,
तो नजर झुकाना नहीं,
बिना हिचकिचाहट तुम हमसे एक बार ,
नजरें जरूर मिला लेना
देखना है हमें भी क्या इन नजरों में ,
अभी भी कोई चमक बाकी है
इन सबके बावजूद तुम उदास नहीं होना,
जिंदगी एक दूसरे से दूर ही सही
पर अभी जिंदगी को जीना बाकी है-
राहों में कहीं अटक जाओ ,
तो मुझे बता देना
जो चलना पड़े अकेले उन राहों में
तो मुझे अपने साथ भुला देना
दौड़ी चली आऊंगी मैं तुम्हारे पास,
बस जब आऊँ तो मुझे अपना बना लेना-
Yun,toh Ladti honi ye ankhen
gairo se sau dafa,
Tum humare apne ho k
isharo mai baat na kro.
Aur suno agar,
Mohabat krni ho toh
dil~o~jaan se krna,
Warna bin matlab humse
jaan pehchaan na kro.-