आप चाहकर भी लोगो की अपने
प्रति लोगो की धारण नही बदल
इसलिए सुकून से अपनी
ज़िन्दगी जियो और खुश रहे
-
SAHU NAGESH
(नागेश मेडिकल स्टोर)
468 Followers · 282 Following
प्राचीन शिव एवं हनुमान मन्दिर रोड सहसपुर
Joined 6 August 2019
8 JAN 2022 AT 19:30
6 JAN 2022 AT 11:42
जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है। यदि हम थोड़ी देर इंतज़ार कर ले तो वह हरि हो जाती है।
धैर्य रखें, प्रयास करे, समय बदलता ही है।
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══-
6 JAN 2022 AT 11:41
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें!
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..-
18 NOV 2021 AT 6:50
प्रेम सदा माफी मांगना
पसंद करता है,
और अहंकार सदा माफी सुनना पसंद
करता है।-
9 FEB 2021 AT 18:50
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था|
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ-
9 FEB 2021 AT 15:02
ढूंढने में वही मिलेंगे जो खो गए थे,
वो नहीं मिलेंगे, जो बदल गए थे ।-
7 FEB 2021 AT 17:39
" ये मेरे हाथ में जो फूल का गुलदस्ता है ,
ये मेरे पाँव के काँटों पे बहुत हँसता है "..-
1 FEB 2021 AT 12:24
Jindgi me vo mukam hasil kro ,
Log aapko paper se nhi
dil se yad rkhe.-