Sahil Singh   (Sahil Singh)
1.1k Followers · 145 Following

read more
Joined 9 April 2018


read more
Joined 9 April 2018
29 JAN AT 23:42

फर्क है तुझे चाहना और पसंद करना
सवाल बहुत है मग़र जवाब तुम्हारा कुछ भी नहीं।।

-


28 JAN AT 23:27

तन्हाई होती है दिल बैठता है
वो याद आती है मैं रोज़ रोता हूँ।।

-


27 JAN AT 22:27

मैंने एक उम्र लगाई उसे जानने में
अब उम्र लगा रहा हूँ उसे भूलाने में।।

-


26 JAN AT 22:02

वो मेरी यादों में बस रही है ऐसे
मानो जैसे एक पल की जुदाई भी मंज़ूर नहीं।।

-


25 JAN AT 22:33

हमनें नजरें क्या फेरी उसने रास्ता ही बदला लिया
थोड़ा अफ़वाह क्या फैलाई उसने हकीकत बना दिया।।

-


24 JAN AT 23:12

मोहब्बत का वास्ता दिया है उन्होंने
जो एक वक़्त साथ रहने की कसमें खाती थी।।

-


23 JAN AT 23:37

ज़माने की तरफ़ मैं क्या देखू
मेरा तो ज़माना ही तू है
हर लफ़्ज़ मेरा तुझसे मुकम्मल
मेरी दुनिया बस तू है।।

-


22 JAN AT 22:33

जब वक़्त मिलेगा तो सोचेंगे
तुमसे इश्क़ और कितने तरीके से करना है।।

-


21 JAN AT 22:39

तुम इतराओ, इतराती हुई तुम अच्छी लगती हो
मेरा क्या है मैं तो तुम्हें देखकर ही खुश हो लेता हूँ।।

-


20 JAN AT 22:37

अब मैंने रूठना छोड़ दिया है
वो मनाती है तो मैं मान जाता हूँ
मैं उससे प्यार करने लगा हूँ
वो रोती है तो मैं गले से लगा लेता हूँ।।

-


Fetching Sahil Singh Quotes