Sahil Mohmmad  
42 Followers · 41 Following

Joined 21 May 2017


Joined 21 May 2017
31 DEC 2021 AT 19:40

काश एक ख्वाहिश पुरी हो इबादत के बगैर

वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर

-


15 DEC 2021 AT 19:50

गिर्द यादों के तेरे, हर लम्हा बिताना सिख लिया
रात जलसों की हमने, तन्हा बिताना सिख लिया।

रखकर ताक पर मंजिले, जिंदगी की सभी बाकी
समंदर में अश्कों के, कश्ती चलाना सीख लिया।

आंखे हैं क्यों भरी सी, जो देख कर पुछा किसी ने
वो कुछ चला गया बस, ये नया बहाना सिख लिया।

हिज्र ने सनम तेरे यूं इस कदर हमे तोड़ रखा
रूठ खुद से ही हमने, खुदको मनाना सिख लिया।

तुम्हे मौका ना देंगे ये कहने का कभी सनम
हमने भी बदनाम गलियों में जाना सिख लिया।

-


27 AUG 2021 AT 18:40

तुझे छूना ख़्वाब था मेरा,
जब वो हकीकत बन गया है.....
तो अब हर मुराद पूरी हो जाने दो........

-


3 AUG 2021 AT 19:30

इश्क मुझे उससे हो गया है,
उसका मुझसे होना बाकी है,

यानि हाथ तो हम मिलाते है,
बस हाथ पकड़ के चलना बाकी है।

-


4 JUL 2021 AT 16:16

मेरा दर्द अब कोई समझ नहीं सकता,

के हाये, अब अपनों से शिकायत कैसी....

-


6 JUN 2021 AT 22:54

Wo din jo gujare tumhare sath....

Kash zindgi utni hi hoti.......

-


24 APR 2021 AT 5:12

पहले होती थी ढ़ेर सारी बातें
अब तो " कैसे हो " से शुरू होकर
" ठीक हूँ " पर खत्म हो जाती हैं.....

-


24 APR 2021 AT 5:08

बेबसी क्या होती है उस इंसान से पूछो

जो किसी को खो भी नहीं सकता

और उसका हो भी नहीं सकता.....

-


24 APR 2021 AT 5:05

बहुत तकलीफ होती है

जब आप किसी को चाहें
और वो तुम्हारे ही सामने
किसी और को चाहे.......

-


24 APR 2021 AT 5:02

जो उम्र भर ना मिल सके

उसे उम्र भर चाहना भी मोहब्बत है.......

-


Fetching Sahil Mohmmad Quotes