Sahil Khuman   (साहिल)
237 Followers · 40 Following

Mechanical Engineer
.
.
.
❤️शोख़ नहीं लत्त बन्ना चाहता हूँ किसीका❤️
Joined 17 February 2018


Mechanical Engineer
.
.
.
❤️शोख़ नहीं लत्त बन्ना चाहता हूँ किसीका❤️
Joined 17 February 2018
19 MAR 2020 AT 21:50

मैं पढूंगा नमाज़ कभी,
तो कभी तू भी शाम की आरती गाना
मैं बनूंगा क़ुरान तेरी,
तो तू भी मेरी गीता बन जाना।।

-


21 DEC 2019 AT 13:49

तू है मेरी मंज़िल,
मैं हूँ तेरा साहिल..!!

-


9 DEC 2019 AT 21:25

प्यार हुआ इक़रार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल…

-


9 DEC 2019 AT 20:46

प्यार एक तरफ़ा हो,
तो अच्छा है।।

-


21 NOV 2019 AT 18:22

मोहोब्बत मैं पागलपन कुछ इस कदर सवार हो गया
मैं साहिल पर बैठा बैठा दरिया पे सवार हो गया
फकत छू कर ही तोह गया था वो मेरे होठों को
मैं उसके इश्क़ मैं न जाने कितना बीमार हो गया।

-


23 SEP 2019 AT 11:27

मैं जब मंदिर जाता था तब वो मस्जिद जाती थी
मैं तिलक लगाए रहता था वह बुरखे मैं आतिथि

‌मैं नमश्कार उसको करता था
वो अस्लाम वालेकुम कहती थी।।

-


22 SEP 2019 AT 23:48

मेरा इश्क़, मेरी मोहोब्बत सब उसीका ईमान है
वोह मेरी ज़िंदगी शौहरत और वहि मेरी शान है
क्या फ़र्क़ पड़ता है इस ज़माने को मेरे इश्क़ से
हां मैं मानता हूं की मैं मंदिर का पाठी हूं और वो मेरी क़ुरान है।।

-


7 SEP 2019 AT 11:54

उफ्फ़! येह गर्मी अहमदाबाद की,
हर कोई नहीं सह पाता,
पर तेरे साथ धुप मैं भी खड़ा रहना अच्छा लगता है।।

-


1 SEP 2019 AT 13:25

Love is not a game to play, because when your opponent give up, you are not a winner!

-


1 SEP 2019 AT 12:19

मुझे वो बेहद पसंद थी
करीब उसके बेखूब गया
समंदर मैं तैरना सिखा था मैंने
मगर उसकी आँखों में डूब गया।।

-


Fetching Sahil Khuman Quotes