चांद, सितारे, फूल, परिंदे, शाम, सवेरा एक तरफ
सारी दुनिया उसका चरबा उसका चेहरा एक तरफ
वह लड़कर भी सो जाए तो उसका माथा चूमूं मैं
उससे मुहब्बत एक तरफ है उससे झगड़ा एक तरफ
जिस शय पर वह उंगली रख दे उसको वह दिलवानी है
उसकी खुशियां सब से अव्वल सस्ता मंहगा एक तरफ
ज़ख्मों पर मरहम लगवाओ लेकिन उसके हाथों से
एक तरफ है उसका छूना एक तरफ
सारी दुनिया जो भी बोले सब कुछ शोर शराबा है
सब का कहना एक तरफ है उसका कहना एक तरफ
उसने सारी दुनिया मांगी मैंने उसको मांगा है
उसके सपने एक तरफ है मेरा सपना एक तरफ
-
❣️Dedicated to your feeling❣️
❣️Occasionally writers❣️
❣️Deep tales❣️
❣️relatab... read more
चांद, सितारे, फूल, परिंदे, शाम, सवेरा एक तरफ
सारी दुनिया उसका चरबा उसका चेहरा एक तरफ
वह लड़कर भी सो जाए तो उसका माथा चूमूं मैं
उससे मुहब्बत एक तरफ है उससे झगड़ा एक तरफ
जिस शय पर वह उंगली रख दे उसको वह दिलवानी है
उसकी खुशियां सब से अव्वल सस्ता मंहगा एक तरफ
ज़ख्मों पर मरहम लगवाओ लेकिन उसके हाथों से
एक तरफ है उसका छूना एक तरफ
सारी दुनिया जो भी बोले सब कुछ शोर शराबा है
सब का कहना एक तरफ है उसका कहना एक तरफ
उसने सारी दुनिया मांगी मैंने उसको मांगा है
उसके सपने एक तरफ है मेरा सपना एक तरफ
-
मेरे हिस्से का प्यार ना जाने कितनों मै बाट रही हो..
अभी शांती से घर मै बैठी हो या
लॉकडाउन में भी किसी का काट रही हो।-
लोग तो हाथ जोड़ कर यार मना लेते हैं
हमारा तो पाँव पकड़ना भी ज़ाया गया....-
वो मेरी शायरियां सुनाकर मनाती है,
जब उसका शौहर उससे रूठ जाता है.....-
हुस्न के क़सीदे तो गढ़ती रहेंगी महफिलें।
झुर्रियां भी प्यारी लगे तो मानना इश्क़ है..😎-
झुठो के शहर मै आजकल सच्चे आने लगे है
आशिकी के चर्चे मै आजकल बच्चे आने लगे है
लड़कियों को लगता है वो हो गई है खूबसूरत
मसला ये की फोनो के कैमरे अच्छे आने लगे है।-
औरत को हमेशा औरत की ही नजर लगती है....
मर्दों ने तो हमेशा औरत को देख कर माशाल्लाह कहा है।-
जख्मी देख कर भी उसने पूछा नही मेरा हाल...
कल तक सर दर्द पे भी सदके देता था जो फकीरों को।-