Sahil Jain  
10 Followers · 9 Following

साहिल पर खड़ा हूँ और चेहरे पर मुस्कान है...❤️
Joined 25 July 2019


साहिल पर खड़ा हूँ और चेहरे पर मुस्कान है...❤️
Joined 25 July 2019
27 SEP 2021 AT 3:44

इश्क़ में फ़ना होने का अब वो दस्तूर कहाँ
मुसाफ़िर सा है इश्क़, आज यहाँ तो कल वहाँ

-


18 DEC 2020 AT 11:29

जो नहीं मिलने वाला ये
जानते हुए भी उसीसे
प्रेम करना । ये है
सच्चा प्रेम...

-


16 DEC 2020 AT 3:38

तेरे बाद अब किसी को नहीं मनाता हूँ मैं,
कोई रूठ के जाए तो बाहर तक छोड़ आता हूँ मैं ।

-


28 SEP 2020 AT 14:48

जिस रस्सी पर लटक कर "भगत सिंह" ने फांसी को मशहूर कर दिया..
जिस रस्सी पर लटक कर "भगत सिंह" ने फांसी को मशहूर कर दिया,

आजकल के आशिक़ फांसी पर लटक कर उसे बदनाम कर रहे हैं ।

-


27 SEP 2020 AT 3:41

संसार का ये सबसे बड़ा सत्य है की वो एक थे एक हैं और एक रहेंगे ।।

जय शिवशक्ति

-


23 SEP 2020 AT 12:10

Single Don't Mean Lonely, The Same Way Relationship Don't Mean Happy.

-


20 SEP 2020 AT 2:19

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो..
तड़पने पर मेरे फ़िर न हँसोगी तुम, क़भी हमसे दिल लगाकर तो देखो ।

-


13 SEP 2020 AT 2:30

मित्र है तो दीनता कैसी,
मित्रता है तो हीनता कैसी !

-


11 SEP 2020 AT 3:41

सिर्फ़ दिल टूटा है साँस नहीं,
धड़कनों में राबानी अभी बांकी है..
प्यार का क़िस्सा ख़तम हो गया तो क्या
ज़िंदगी की कहानी अभी बांकी है ।

-


10 SEP 2020 AT 3:44

सवाल एक छोटा सा था जिसके पीछे ये पूरी ज़िंदगी बर्बाद कर ली,
भुलाऊं किस तरह वो दोनों आँखे
क़िताबों की तरह जो याद कर लीं ।

-


Fetching Sahil Jain Quotes