इश्क़ में फ़ना होने का अब वो दस्तूर कहाँ
मुसाफ़िर सा है इश्क़, आज यहाँ तो कल वहाँ-
जो नहीं मिलने वाला ये
जानते हुए भी उसीसे
प्रेम करना । ये है
सच्चा प्रेम...-
तेरे बाद अब किसी को नहीं मनाता हूँ मैं,
कोई रूठ के जाए तो बाहर तक छोड़ आता हूँ मैं ।-
जिस रस्सी पर लटक कर "भगत सिंह" ने फांसी को मशहूर कर दिया..
जिस रस्सी पर लटक कर "भगत सिंह" ने फांसी को मशहूर कर दिया,
आजकल के आशिक़ फांसी पर लटक कर उसे बदनाम कर रहे हैं ।-
संसार का ये सबसे बड़ा सत्य है की वो एक थे एक हैं और एक रहेंगे ।।
जय शिवशक्ति-
Single Don't Mean Lonely, The Same Way Relationship Don't Mean Happy.
-
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो..
तड़पने पर मेरे फ़िर न हँसोगी तुम, क़भी हमसे दिल लगाकर तो देखो ।-
सिर्फ़ दिल टूटा है साँस नहीं,
धड़कनों में राबानी अभी बांकी है..
प्यार का क़िस्सा ख़तम हो गया तो क्या
ज़िंदगी की कहानी अभी बांकी है ।-
सवाल एक छोटा सा था जिसके पीछे ये पूरी ज़िंदगी बर्बाद कर ली,
भुलाऊं किस तरह वो दोनों आँखे
क़िताबों की तरह जो याद कर लीं ।-