किसी रोज़ निकले थे हम जिंदगी की तलाश में,
जिंदगी मिली तो सही लेकिन रास्ता मालूम न हुआ जीने का।-
ठंड हो रही है,लपेट कर रखो खुद को रजाई में,
अगले साल ज़रूर आऊंगी, ऐसा लिखा तुम्हारी भौजाई ने।।
-
देखलो क्या से क्या हो गया,
मशहूर होना भी अब गुनाह हो गया,
सबकी जिंदगी में जगह बनाई पर
खुद की जिंदगी से ही लापता हो गया।।-
गाड़ी का पहिया पंचर हो जाए तो पहिया बदलना पड़ता है।
अड़ियल बनकर ज़िंदगी नहीं जाती है मेरे दोस्त ,
खुश रहना है तो रवैया बदलना ही पड़ता है।-
जब अकेला ही चलना है तो आस क्यूं रखनी किसी के साथ की,
तील तीलके तो किसान भी मर जाता है उम्मीद रख कर सूखे में बरसात की।।-
We don't walk aways to teach people a lesson,
We walk away because we finally learned ours.
-
जनरेशन बदली है हमारे संस्कार नहीं,
इसलिए आज भी हम अपनी प्रोफाइल
मेट्रीमोनियल साइट पर बनाते है ना कि Tinder पर😊-
अभी तो सिर्फ रुख़ बदला है, कुछ समय बाद भेस बदलेगा।
कार्यक्रम में देरी हो सकती है ,क्योंकि अभी सोच बदली है, अब निश्चित है कि देश बदलेगा।।-
Impossible take time to turn to possible.
You must keep hope and do the needful efforts for that.-
Don't let your appraisals dictate your entire progress.
Because you are far better than previous you.-