"किताबों से संस्कार नहीं मिलते,
वरना वृद्धाश्रम की लंबी कतार न होती।
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे गर खुद में भी, एक होते,
तो अपने ही घरों में बँटवारे की दीवार न होती।
गुनाह तो बस संस्कारों से ही हैं,
वरना यूँ बेवजह तकरार न होती।
गर मिल जाती इंसान को इंसानियत,
तो इस दौर में इंसानियत की हार न होती।"-
The Strongest Person in the world is the one
Who recognizes their mistakes, Accepts them, and has the Courage to Confess them.
Making mistakes helps you Gain Experience, but Denying them is an Act of Cowardice. So, always Steer Clear of Cowardly People and Activities.-
Always remember that....
Anyone who does not respect your parents and always talks to you lovingly,
is just PRETENDING.-
You can't say
"MERA"
in a joint family.
If you are doing so,
Sorry guys, you don't belong in this category.
-
ALWAYS REMEMBER
Tolerate everything, but never tolerate insult from your parents. Break every relationship when it comes to parents.-
इतनी उम्मीद तो हम खुद से भी नहीं रखते साहेब,
तो औरों से क्या ख़ाक रखेंगे।-
किसी को नीचा दिखाने से बेहतर, खुद ऊपर उठना सिखो,
ज़िन्दगी आसानी से नहीं मिलती, तो जीने का तरीका सीखो ।
गिनते रहो तादाद इन उँगलियों पर, तुम्हे झुकाने वालों की,
फिर वक़्त पर छोड़ कर सब कुछ
खुद उनके साथ इस बीतते वक़्त का तमाशा देखो ।।-
जिंदगी इस कदर UNPREDICTABLE हो गई है,
कब TASTY छोले भटूरे से, BORING खिचड़ी बन जाये,
कूछ पता ही नहीं चलता ।।-
आंखें भरी हैं, आंसू बहा नहीं सकते...
दिल में दर्द है, किसी को दिखा नहीं सकते...
हमारे दर्द और मुस्कान में फर्क करें, ऐसा कोई मिला ही नहीं...
हम चाह कर भी, खुले दिल से मुस्कुरा नहीं सकते..
हम चाह कर भी, खुले दिल से मुस्कुरा नहीं सकते..
आंखें भरी हैं, आंसू बहा नहीं सकते...
Ankhein bhari hain, ansoon baha nahi sakte...
Dil me dard hai, kisi ko dikha nahi sakte...
Hamare Dard or muskaan me farq karein, aisa koi mila hi nahi...
Hum chaah kar bhi, khule dil se muskura nahi sakte..
-