Sahiba Rab   (साहिबा रब)
2.2k Followers · 32 Following

read more
Joined 26 June 2017


read more
Joined 26 June 2017
24 OCT 2024 AT 1:46

किस हिसाब से नापा तोला जा रहा है
जो गलत को सही बताया जा रहा है
तपती धूप में खड़े खड़े जल रहे हम
और उन्हें आते ही बिठाया जा रहा है

-


13 JUL 2024 AT 16:17

रिश्तों के कारोबार में घाटा मुनाफा सिखाया नही
हर सौदा घाटे का होगा क्यो किसीने बताया नही
रोजी गुलामी जो बनता कर लेते, कमा लेते
पर कोई पेशा और भी है किसीने सुझाया नही

-


20 FEB 2024 AT 19:04

अब के गर हो तो किसी शायर से मोहब्बत हो,
इश्क़ हो ना हो हमारे दरमियाँ, बातें मगर
ख़ूब होगी, शायराना होगा, आशिक़ाना होगी।

-


13 FEB 2024 AT 11:06

"बावली सी प्रीत मोरी"

अब उस बिस्तर पर मेरी, नींद नहीं आती,
चादर से मेरी, तेरी महक नहीं जाती...

लटों में फ़िरती हैं, अब भी तेरी उंगलियाँ,
बालों की मेरी, फ़िर भी उलझ नहीं जाती...

आप ही हँस पड़ते हैं, तेरी शरारतों पर,
नाभी से मेरी, तेरी छुअन नहीं जाती...

लबों से लबों के जाम, छलके थे इस कदर,
प्यालों से छलकी, तेरी कसक नहीं जाती...

वस्ल-ए-रात के निशाँ, मिटे नहीं अब तक,
दामन से लिपटी, तेरी सिसक नहीं जाती...

मदहोशी के आलम में, अर्श पर ख़ुमार थे,
सांसों में घुलती, मेरी बहक नहीं जाती...

अब उस बिस्तर पर मेरी, नींद नहीं आती,
चादर से मेरी, तेरी महक नहीं जाती!!!

-


11 FEB 2024 AT 22:52

दोस्तों, valentine day के मौके पर पेश कर रहे हमारे लिखे कुछ प्यारभरे अशआर और एक प्यारी सी ग़ज़ल। इन अशआरों को और ग़ज़ल को हमने एक प्यारी सी कहानी में पिरोया है। आशा करते है आपके दिल मे उतरे।

"मिठी सी शाम - प्यार के नाम"






कहानी नीचे caption में दी गई है।

-


10 JAN 2024 AT 5:21

गुनाह-नामा मे एक गुनाह दर्ज था मेरा, इश्क़ करना

एक ही था, पर अज़ीम था,

गुनाह-नामा मे एक गुनाह दर्ज था मेरा, इश्क़ करना

तौबा तौबा मेरी तौबा उमर भर की सारी नेकी तौली

पर पलड़ा है कि सज़ा पर ही आमादा रहा, गिरा रहा

इश्क़ में, गिरा रहा!

-


9 JAN 2024 AT 12:22

बात फुरसत की ही नही नियत भी होनी चाहिये,
सूरत-ए-हाल से साफ़ है कोई दिलचस्पी ही नही।

-


23 JAN 2022 AT 5:06

- साहिबा रब

-


25 JUL 2018 AT 14:44

I just want to sit beside you top
on the roof or up at the stairs...

Keep looking into your eyes and
talking to you for hours n hours....

I don't care what people will think,
no matter if they think we're lovers...

But I can't to do it coz it'll make you
ashamed resulting moments in tears!!!

-


25 MAY 2018 AT 20:04


Fetching Sahiba Rab Quotes