A happy person needs no reason to be happy, and an unhappy person has no reasons to be happy
-
खुद को सुधारना हो, तो अपनी आँखों के आईने से नापना,
दुनिया के आईने से नापोगे, तो कमी ही नज़र आएगी।।
-
तेरे चेहरे के नूर का कोई हिसाब नहीं,
तेरी आंखों-सी गहरी इस दुनिया में कोई किताब नहीं,
यकीन कर मेरा ए मेरी दिल की मोहब्बत,
इस दुनिया में तेरी आवाज़ से बेहतर कोई आवाज़ नहीं।।
-
खुदको कभी सीमाओं के पिंजरे में मत बंद करना,
क्योंकि पिंजरे में बंधा हुआं शेर भी खुलकर नहीं जी पाता।।
-
इंसान दुखी तब महसूस करता है, जब उसे खुश होने की कोई वजह न मिले, लेकिन असल में दुखी इंसान चाहकर भी खुश नहीं हो सकता।।
-
जिदंगी में वक्त को वक्त दोगे तो सब सही होगा, जल्दबाजी में उठाया हुआ हर कदम विनाश की तरफ़ लेकर जाता है।।
-
छोटी सोच के लोगो से कभी अच्छी सोच की उम्मीद मत करना, क्योंकि गिरा हुआ इंसान कभी किसी को उठने में मदद नहीं कर सकता।।
-
If you want to standout, you have to walk alone, because no one likes the person who chooses a different path..
-
अगर हम चाहे तो हर टूटी हुई चीज़ को जोड़ सकते है, फिर चाहे वो रिश्ता हो या इंसान।।
-
आसमान की ऊँचाइयों को जानकर डरना मत,
मंज़िल की कठिनाइयों को देखकर ठहरना मत,
ज़िंदगी हर किसी को कामयाबी नहीं देती,
इसलिए जब तक मंज़िल न मिले रुकना मत।।
-