Saheb Chhabra  
16 Followers 0 Following

read more
Joined 19 June 2022


read more
Joined 19 June 2022
4 JUN AT 23:57

कामयाबी की उड़ान भरनी हो,
तो आसमानों को देखा जाता है, जमीनों को नहीं,
जमीनों को नापने वाले,
कभी आसमान को नहीं छू सकते।।

-


6 MAY AT 18:38

खैरात में मिले तो ये ज़िदंगी की भी कदर नहीं,
मेहनत से कमाई, एक रोटी भी जिदंगी से कम नहीं।।



-


6 MAY AT 11:59

खुदकी क्या तारीफ़ करु, कमियां तो मुझमें भी है,
मगर वो जिंदगी में क्या मज़ा जिसमें कमियां ना हो।।


-


6 MAY AT 11:56

जिस चीज़ पर आपका हक नहीं,
उस चीज़ के लिए कभी ज़ोर जबरदस्ती नहीं कि जाती।।


-


16 APR AT 19:00

वक्त के सामने कोई टीक नहीं सकता,
चाहे कितना ही पैसा हो वक्त बिक नहीं सकता,
लोग आयेंगे साथ निभाएंगे और चले जाएंगे,
मगर चाहे कितना ही जोर लगालो वक्त से कोई जीत नहीं सकता।।


-


13 APR AT 9:29

हर इंसान प्यार का दीवाना है, मगर हमारे जैसा कोई आया ही नहीं,
जितना हमने दिया, कभी बदले में उतना पाया ही नहीं,
हमारी वजह से किसी को दुःख पहुँचे,
शायद खुदा ने हमें ऐसा बनाया ही नहीं ।।

-


11 APR AT 1:48

खुदको इतना भी छोटा मत समझो कि सामने वाला आपसे हमेशा बड़ा लगे और जब आप देखने की कोशिश करो तो आपकी आँखें छोटी पड़ जाए।।


-


23 MAR AT 21:07

हश्रते तो बेशुमार दी खुदा ने, मगर हमें उसमें भी गुमनामी दिखती है,
बेचारा खुदा भी क्या करे,
हर चीज में कमी निकालना इंसान की फ़ित्रत होती है।।



-


21 MAR AT 9:57

We are busy in getting small pleasures bcoz our mind want's instant results due to which we are unable to focus on long term goal


-


20 MAR AT 15:47

Try to be like a sponge, absorb as much knowledge as you can......


-


Fetching Saheb Chhabra Quotes