मदद भी उसी से मांगनी चाहिए, जो मदद करने योग्य हो,
स्वार्थी से उम्मीद रखोगे, तो वो मदद में भी अपना लाभ धुंध लेगा।।
-
आत्मविश्वासी व्यक्ति को किसी की तारीफ़ की ज़रूरत नहीं, लोगों की नज़रें ही काफ़ी होती है
-
Risk can take you to the top or drop you to the bottom, but regret leaves you stuck in the middle forever
-
समय का पहिया किसी के लिए रुकता नहीं,
समय का वृक्ष किसी के सामने झुकता नहीं,
और चाहे समेट लो तुम दुनिया की सारी दौलत,
मगर समय का सौदा किसी के हाथ बिकता नहीं।।
-
नया दिन, नए रास्ते, नई मंज़िल, न जाने कहाँ जा रहा हूँ मैं,
हर अजीब सी, अजनबी सी छाया में उसी को पा रहा हूँ मैं,
उसकी आँखों की गहराई, चेहरे का नशा, दिमाग़ पर ऐसा चढ़ रहा है,
कि हर दिन उसी राह पर ठोकर खाता, बस उसी को ढूँढता जा रहा हूँ मैं।।
-
A happy person needs no reason to be happy, and an unhappy person has no reasons to be happy
-
खुद को सुधारना हो, तो अपनी आँखों के आईने से नापना,
दुनिया के आईने से नापोगे, तो कमी ही नज़र आएगी।।
-
तेरे चेहरे के नूर का कोई हिसाब नहीं,
तेरी आंखों-सी गहरी इस दुनिया में कोई किताब नहीं,
यकीन कर मेरा ए मेरी दिल की मोहब्बत,
इस दुनिया में तेरी आवाज़ से बेहतर कोई आवाज़ नहीं।।
-
खुदको कभी सीमाओं के पिंजरे में मत बंद करना,
क्योंकि पिंजरे में बंधा हुआं शेर भी खुलकर नहीं जी पाता।।
-