कामयाबी की उड़ान भरनी हो,
तो आसमानों को देखा जाता है, जमीनों को नहीं,
जमीनों को नापने वाले,
कभी आसमान को नहीं छू सकते।।
-
खैरात में मिले तो ये ज़िदंगी की भी कदर नहीं,
मेहनत से कमाई, एक रोटी भी जिदंगी से कम नहीं।।
-
खुदकी क्या तारीफ़ करु, कमियां तो मुझमें भी है,
मगर वो जिंदगी में क्या मज़ा जिसमें कमियां ना हो।।
-
जिस चीज़ पर आपका हक नहीं,
उस चीज़ के लिए कभी ज़ोर जबरदस्ती नहीं कि जाती।।
-
वक्त के सामने कोई टीक नहीं सकता,
चाहे कितना ही पैसा हो वक्त बिक नहीं सकता,
लोग आयेंगे साथ निभाएंगे और चले जाएंगे,
मगर चाहे कितना ही जोर लगालो वक्त से कोई जीत नहीं सकता।।
-
हर इंसान प्यार का दीवाना है, मगर हमारे जैसा कोई आया ही नहीं,
जितना हमने दिया, कभी बदले में उतना पाया ही नहीं,
हमारी वजह से किसी को दुःख पहुँचे,
शायद खुदा ने हमें ऐसा बनाया ही नहीं ।।
-
खुदको इतना भी छोटा मत समझो कि सामने वाला आपसे हमेशा बड़ा लगे और जब आप देखने की कोशिश करो तो आपकी आँखें छोटी पड़ जाए।।
-
हश्रते तो बेशुमार दी खुदा ने, मगर हमें उसमें भी गुमनामी दिखती है,
बेचारा खुदा भी क्या करे,
हर चीज में कमी निकालना इंसान की फ़ित्रत होती है।।
-
We are busy in getting small pleasures bcoz our mind want's instant results due to which we are unable to focus on long term goal
-