ज़माना भी राजी हो और "तू 🥀" भी
कोई ऐसी हेरा फेरी हो जाए…!
अजी ज़माना भी राजी हो और "तू 🥀" भी
कोई ऐसी हेरा फेरी हो जाए…!
मैं कमाल कर दूंगा "तुझे🥀" चाहने में
अगर "तू🥀" पूरी तरह मेरी हो जाए…!!-
मैं मेरे मन में उत्पन्न विचार आपके सामने रखता हूं!
यदि आ... read more
जो बीत गया वो दौर ना आयेगा!
"तुम्हारे" सिवा 🥀.................... !
इस "दिल ❤️" में कोई और ना आयेगा!!-
मां एक ऐसा शब्द है, जिसे सिर्फ बोलने से ही
अपने हृदय में प्यार और खुशी की लहर आ जाती है,
और ऐसे पावन दिवस पर हर मां को मेरा प्रणाम..🙏🙏🙏🙏🙏
मातृ दिवस की सभी को शुभकामनाएं!!!! 💐💐💐💐💐-
तुम्हें ये क्यों लगता है कि मेरी चाहत तुम्हारे लिए कम हो रही है!
सच बात तो ये है मेरी जान, मैं बयां नहीं कर पा रहा मेरी चाहत तुम्हारे लिए इतनी बढ़ रही है!!-
"ज़िंदगी हर तरफ़ से उलझी पड़ी है!
समझ नहीं आ रहा क्या किया जाए???"-
"हमारी आखिरी उम्मीद हम ख़ुद हैं,
और जब तक हम हैं उम्मीद कायम है!"-
"दुनिया ऐसे मुकाम पर है !
जहां "ज़िंदा" रहना ही कामयाबी है!!"-
"परिस्थिति चाहे जैसी भी हो,
परन्तु चेहरे पर "मुस्कान" जरूरी है!"-
"आज के समय में सभी को खुश रहना चाहिए,
क्योंकि Tension में तो हमेशा रहते हैं!!"-