Sagar Thakare   (Sagar T.)
867 Followers · 92 Following

Pharmacy by Profession ,
Reader by Hobby and Humor
Joined 6 August 2019


Pharmacy by Profession ,
Reader by Hobby and Humor
Joined 6 August 2019
23 DEC 2024 AT 8:28


मिलावट हैं तुम्हारे इश्क में
शराब और इत्र की तरह,

कभी में बहक जाता हुं तो
कभी महक जाता हुं...

-


14 DEC 2024 AT 6:57

तुम्हारा नाम मेरे लबों पे लेते लेते बचा आज,
जब दुकानदार ने पूछा क्या चाहिए आपको...

-


16 NOV 2024 AT 19:08

ना जाने किसके हिस्से में गई वो स्त्रियां जो,
पुरुषो का हाथ चूम कर सारे दुख हर लेती थी...

-


16 NOV 2024 AT 8:23

कितनी मीठी आवाज है उसकी,
सुन कर कोई गुनाह तो नहीं किया
उसने कहा नफरत है,
मैंने कहा,
फिर से कहो सुनाई नहीं दिया ...

-


15 NOV 2024 AT 20:12

सुकून की बस दो ही वजह है ...
एक तुम और दुसरी तुम्हारी आवाज

-


14 NOV 2024 AT 11:54

यूं ना लगाया करो सीने से, ख्वाबों में मुझे...
दिनभर मिलने की चाहत सी लगी रहती है...

-


13 NOV 2024 AT 14:38

पल भर की बाते ,
फिर महीनो की दूरी,
आदत भी तुम्हारी तनख्वाह सी
हो गई हैं...

-


10 NOV 2024 AT 15:57

सुनो...
तुम एक बार मेरा नाम
मेहंदी में लिख के तो देख,
मेहंदी का रंग खुद गवाही देगा,
मेरी मोहब्बत का...

-


10 NOV 2024 AT 15:26

उतार कर फेंक दी उसने,
तोहफे में मिली हुई पायल,
उसे डर था छनकेगी तो,

याद जरूर आऊंगा में...

-


10 NOV 2024 AT 14:45

वजह पूछोगे तो उम्र निकल जायेगी,
अच्छे लगते हो बस इतना ही काफी है

-


Fetching Sagar Thakare Quotes