Sagar Singh   (Sagar singh)
28 Followers · 4 Following

Love is life and life is love and reason is you..
Joined 16 September 2018


Love is life and life is love and reason is you..
Joined 16 September 2018
30 AUG 2022 AT 18:17

मैं एक शर्ट कम पहनूगा पर सिंगार तेरा पूरा करूंगा ,

तू खुश रह बस ,

मैं कोशिश हद से ज्यादा करूंगा ।

-


30 AUG 2022 AT 18:12

पहली बार कोई इतना पसंद आने लगा है मम्मी पापा के बाद ये दिल किसी और को खोने से डरने लगा है ।

-


24 AUG 2022 AT 21:55

तुम जब कहोगे हम तब मिलेंगे ,

लेकिन एक सर्त पर ,

नह घड़ी तुम पहनोगे , नही समय हम देखेंगे ।

-


11 AUG 2022 AT 15:34

खुद को तेरे हवाले करके तुझे से ही जुदा हु मैं ,

तुम मुड़ के दोबारा हाथ थामो तो मेरा मैने कबसे तेरे

जाने के राह में तेरे आने का इंतजार किया मैने कबका खुद को तेरे नाम किया है ।

-


2 AUG 2022 AT 9:33

माना है जो तुमने मुझे अपना जीवन साथी तो ये गाड़ी यूंही चलती रहेगी,

सिंगार तुम्हारा महंगा करू अभी हैसियत तो नहीं ,

पर जो है अभी हैसियत मेरी थोड़ा सस्ता ही सही पर पूरा सिंगार जरूर होगा ।
तुम बस प्यार करना तुम्हारा हर एक ख्वाब मुकमल जरूर होगा ।

-


2 AUG 2022 AT 9:17

चूड़ियां सोने की नही

तो कांच की ले आऊंगा ,

तुम पहन तो लोगी न , मैं अपने हाथों से पहनाऊंगा ।

-


2 AUG 2022 AT 9:17

चूड़ियां सोने की नही

तो कांच की ले आऊंगा ,

तुम पहन तो लोगी न , मैं अपने हाथों से पहनाऊंगा ।

-


17 JUL 2022 AT 18:04

कैसे समझाऊं तुम्हे और कैसे मनाऊं तुम्हे ,
गा के कह दू दिल की बातें सुनहरे संगीत में जो भाए तुम्हारे दिल को ऐसा हुनर तो नहीं पर लिख के भेजू तो पढ़ोगे क्या , बोलकर कहूं तो सुनोगे क्या , दोषी हु मैं जानता हु पर थोड़ी कोशिश तुंभी करोगे क्या छोड़ने से पहले एक बार कस के पकड़ोगे क्या , लंबा सफर है जिंदगी का मुझको संभाल के खुद सवरोंगे क्या ।

-


13 JUL 2022 AT 20:31

की थोड़ी उखड़ी जुबां है मेरी तुम उसमें मिठास घोल दिया करो ,
जो कभी हो नोक झोंक मेरी बातों के वजह से तुम उसमें थोड़ा प्रेम झंझोर दिया करो ।
दिल का बुरा नहीं हु सायद बस थोड़ा खुद उखड़ने से पहले मुझको प्यार से समझाया करो ।

-


10 JUL 2022 AT 12:59

जब भी मै बोलूं सुनो ,
जी बोलिए कहकर नज़रें झुकाओगी क्या ?
जब जरूरत हो तुम्हे हमारी ,
" Aji suniye zra " कहकर हमे बुलाऊगी क्या ?

-


Fetching Sagar Singh Quotes