मैं एक शर्ट कम पहनूगा पर सिंगार तेरा पूरा करूंगा ,
तू खुश रह बस ,
मैं कोशिश हद से ज्यादा करूंगा ।-
पहली बार कोई इतना पसंद आने लगा है मम्मी पापा के बाद ये दिल किसी और को खोने से डरने लगा है ।
-
तुम जब कहोगे हम तब मिलेंगे ,
लेकिन एक सर्त पर ,
नह घड़ी तुम पहनोगे , नही समय हम देखेंगे ।-
खुद को तेरे हवाले करके तुझे से ही जुदा हु मैं ,
तुम मुड़ के दोबारा हाथ थामो तो मेरा मैने कबसे तेरे
जाने के राह में तेरे आने का इंतजार किया मैने कबका खुद को तेरे नाम किया है ।
-
माना है जो तुमने मुझे अपना जीवन साथी तो ये गाड़ी यूंही चलती रहेगी,
सिंगार तुम्हारा महंगा करू अभी हैसियत तो नहीं ,
पर जो है अभी हैसियत मेरी थोड़ा सस्ता ही सही पर पूरा सिंगार जरूर होगा ।
तुम बस प्यार करना तुम्हारा हर एक ख्वाब मुकमल जरूर होगा ।-
चूड़ियां सोने की नही
तो कांच की ले आऊंगा ,
तुम पहन तो लोगी न , मैं अपने हाथों से पहनाऊंगा ।-
चूड़ियां सोने की नही
तो कांच की ले आऊंगा ,
तुम पहन तो लोगी न , मैं अपने हाथों से पहनाऊंगा ।-
कैसे समझाऊं तुम्हे और कैसे मनाऊं तुम्हे ,
गा के कह दू दिल की बातें सुनहरे संगीत में जो भाए तुम्हारे दिल को ऐसा हुनर तो नहीं पर लिख के भेजू तो पढ़ोगे क्या , बोलकर कहूं तो सुनोगे क्या , दोषी हु मैं जानता हु पर थोड़ी कोशिश तुंभी करोगे क्या छोड़ने से पहले एक बार कस के पकड़ोगे क्या , लंबा सफर है जिंदगी का मुझको संभाल के खुद सवरोंगे क्या ।-
की थोड़ी उखड़ी जुबां है मेरी तुम उसमें मिठास घोल दिया करो ,
जो कभी हो नोक झोंक मेरी बातों के वजह से तुम उसमें थोड़ा प्रेम झंझोर दिया करो ।
दिल का बुरा नहीं हु सायद बस थोड़ा खुद उखड़ने से पहले मुझको प्यार से समझाया करो ।-
जब भी मै बोलूं सुनो ,
जी बोलिए कहकर नज़रें झुकाओगी क्या ?
जब जरूरत हो तुम्हे हमारी ,
" Aji suniye zra " कहकर हमे बुलाऊगी क्या ?-