क्या बोले - कौन हो तुम क्या है तुम्हारा इतिहास
जनाब - हम राजपूत🗡️🗡️ है l
हम इतिहास से नही
इतिहास ही हमसे सुरू होता हैं...!! 🗡️-
उसे छूना अगर एक जुर्म हैं
तो फिर मेरी फांसी मुकम्मल कर दो
मेरी दिल की ज़िद हैं
आज उसे जी भर के गले लगाने को....!!
-
कुछ अंग्रेजी लोगों ने
👩👦👦मां के लिए साल मैं एक दिन बनाया है...
❣️यहां हम क्या बताए ....
हमारे देश के संस्कार में तो
हर दिन मां के दुआओं से शुरू होता हैं .....!!!!
❣️मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले ❣️
-
कुछ ऐसे वफादार है
आज कल के रिश्ते ...
याद हम ना करे तो
कोशिश वो भी नहीं करते ...!!-
गिरना अच्छा है ,
औकात पता चलती हैं ,
थामने वाले कितने हाथ है ,
यह बात पता चलती है ...!!-
अगर जिन्दगी में खुश रहना चाहते हो तो
सबसे पहले उन्हें भूल जाओ
जो अपको भूल चुके है....!-
वो रोज़ देखते है ढलते सूरज को इस तरह,
काश...
मैं भी किसी शाम का मंज़र होता...!!-
अभी तुम्हारा समय है ...
भर लो उड़ान जितनी औकात है....
जब हमारा टाइम आएगा
तो आसमान भी छोटा पड़ जायेगा...!!!
-
सिर्फ बातें ही बंद हुई है...
Mursad ,
मोहब्बत आज भी उसी से है ...!!!-
अब किसी के चाहने ओर ना चाहने से
फर्क नहीं पड़ता है हमें ,
हम जिनके लिए खास है ,
वहीं बहुत है मेरे लिए ....!!-