Sagar Prasad   (Sagar Prasad)
9 Followers · 6 Following

read more
Joined 13 January 2022


read more
Joined 13 January 2022
13 APR AT 9:54

कुछ दोस्त होते है ऐसे भी
जो यादो में अकसर होते है,
जो इस वयस्त जीवन में भी
दूसरो को याद कर
अपनी छोटी-छोटी हरकतो से
बड़ा खुश कर जाते।
तनाव, दुख, अकेलापन सब पल भर में छूकर जाते है।
कुछ होते है ऐसे भी दोस्त।

-


13 APR AT 9:17

सपनो की पोटली में
ना जाने क्या-क्या सजाया था
बचपन की उन सरारती यादो ने।
ना जाने क्या-क्या बनने का ख़्वाब देखा था
उन बचपन के मासूमो ने
सोचकर हँसते भी है,
पर असलियत को देख दुखी हो
अपने आपको समझाते भी है।
कि वो नादानी थी
अब भूल जा उसे, असलियत अपना ले।

-


6 APR AT 8:57

यार जिन्दगे हसीं है बहुत।
मुझे ख़ुशी है बहुत।
माना करने को नौकरी नहीं है,
पर फिर भी खुश हूँ मैं बहुत!
हर दिन भटकता हूँ नौकरी को तलाश में,
फिर भी ना उम्मीद और ज़िल्लत ही आती है हाथ में,
पर फिर भी खुश हूँ मैं बहुत!
उम्मीद, आश और काश तो,
अब मैंने बोलना ही छोड़ दिया है,
क्योंकि ये शब्द ही यार झूठ के लिए होता है।
पर फिर भी खुश हूँ मैं बहुत!
सड़क पर चलते-चलते,
जब छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में
किताब नहीं किसी सिग्नल पर भीख माँगता देखता हूँ,
तो उदास दिल को संभाल कर चल देता हूँ मैं,
क्योंकी लाचार हूँ मैं।
पर फिर भी खुश हूँ मैं बहुत!
ऐसी ना जाने कितनी ही और खुशियों से
ये जिंदगी ने, सिर्फ मुझे ही नहीं!
कितनों को नवाजा है।
तेरा शुक्रिया जिन्दगी, तेरा शुक्रिया।

-


5 APR AT 10:51

ये जिंदगी का भी अज़ीब है किस्सा
जो हर बार सामने आ जाता है।
कहीं कोई ख़ुशी का जश्न नहीं मना रहा
तो कोई कही उदासी के आसू बहा रहा।
एक तरफ़ शादी है सगाई है विदाई है
और दूसरी तरफ मौत है, गम है, शौक है
छाई हुई खामोशी का सोर है।
किसे क्या कहि यार?
ये जिंदगी है!
हर पल हर क्षण एक नया रंग देख रही है।

-


3 APR AT 11:06

उर्दूं की अल्फाज़ सी तू है
हर अंग से तेरे खुबशुरती झलकती है
तू जो पास से भी गुजरे
तेरे तन की महक से मन भहक जाए
तू जब नहा के आए और
तेरे बालो से होकर
तेरे होठो को चुमकर
जब वो एक पानी की बूँद
सीने का ऐहसास लेकर
तेरे कमर को जाएँ
तो रब से मैं बूँद होने की आश जताऊँ
बस हर पल तेरे संग रहना चाहूँ
सोचता हूँ हर पल
तूझें अपनी अर्धांगनी बना
गौरी के शंकर, लक्ष्मी के नारायन सा
धन्य हो जाऊँ।

-


3 APR AT 10:38

हर पल को समेते ये जिदंगी है।
इसमें ना जाने कितनी खुशियाँ
गम, खामोशी है।
कही किसी कोने में-
दोस्तो के साथ की मस्ती है।
तो कही,
प्यार-मोंहब्बत-इश्क की बातो से भरी यादे।
तो कही,
अनकहा दुनिया से छुपाई बाते भी है।
ना जाने कितनी और कितनो की
यादो को समेते बैंठी है ये जिदंगी
जो शायद हमसे भी छुपाएँ है।
शायद यही जिदंगी है।
थोड़ी-सी खुश तो
थोड़ी-सी उदास।

-


25 MAR AT 9:57

यूँ तो हम भी किसी के आगे नही झुका करते
दिल ए मोहब्बत नही दिया करते
पर आज ये आपका हाल ए बयाँ
हमारे हाल ए जान को
हमसे ही ले गया
मोहब्बत ए एकरार इतना सुंदर हो
तो इंकार कैसे कोई करें
अब बस मोहब्बत ए जान बन जाओ हमारी
जिंदगी संग गुजारने को त्यार हो जाएँगे हम भी

-


16 MAR AT 9:40

जरूरत नही की नियत हो तो
किस्मत साथ देती है
अकसर ऐसा होता है
नियत होती है, प्रेम होता है,
दो ज़िस्म एक जान होती है
परंतु किस्मत षंड़यंत्र का रूप ले
दोनो को रूलाती है

-


29 NOV 2023 AT 12:23

अरे एक बात बताओ तुम मुझे
ऐसे ख्वाब का क्या मतलब?
जो वक़्त-वक़्त मे याद दिलाई जाएँ
ये कैसी अग्नि मसाल है तुम्हारी!!
जो हर वक्त यादो के तेल माँगती फिरती है।
हल्की सी भी कठिनाई की आँधि चले तो
अग्नि तुम्हारी बूजने को आती है
अरे हिम्मत तो तुम्हारी वही थम जाती है
जहाँ बुरे वक़्त का अँधकार क्या दिख जाएँ
ये कैसा ख्वाब है तुम्हारा
जो तुम्हें हर बार, बार-बार राँह से भटका देता है रे...
ऐसे में तो तुम सिर्फ राँह के गुलाम ही बन सकते हो
मंजिल पर नही पहुँच सकते हो।

-


27 NOV 2023 AT 15:45

दिल में एक दर्द सा उठा था दिल टूट जाने के बाद
दिल ही दिल में रो रहा था, वो समय के बाद
कह रहा दिमाग साहनूभूति के साथ,
कर के तू भी इससे सौदा,
ना रो तेरा भी दिन एक दिन आएँगा
तब वक्त तेरा, हुनर तेरा, तालिया उनकी तू बजवाएँगा
तब एक दिन नहीं अंतकाल तक तेरा नाम कहलाएँगा
अभी निशा है जीवन में तो क्या हुआ
लाली तेरे चौखट पर आएँगी
अभी तेरा वक्त ना हुआ तो क्या हुआ?
वो वक्त भी अब ज्यादा दूर नहीं।

-


Fetching Sagar Prasad Quotes