Sagar Mishra   (तीखा सागर✍️)
38 Followers · 16 Following

read more
Joined 20 October 2018


read more
Joined 20 October 2018
28 SEP 2021 AT 12:11

मैंने जिंदगी जीने का सलिका बदल लिया

-


13 AUG 2021 AT 11:17

ये वही करता है
जो मन मे चल रहा होता है

-


13 AUG 2021 AT 0:47

बनारस तेरे घाट भी कमाल करते है
जिंदगी क्या है उसका फलसफ़ा बयाँ करते है

-


13 AUG 2021 AT 0:29

चलना होगा
तुमको को अपना रास्ता तय करना होगा
सफर मे मुश्किले बड़ी है
रास्ते मे आंधियां खड़ी है
फिर तुम्हे आगे बढ़ाना होगा
सफर जैसा भी तुम्हे तय करना होगा
सफलता तुम्हरे कदम चूमेगी
बस एक बार तुम्हे चलना होगा 🤘🏻

-


13 AUG 2021 AT 0:20

ज़िन्दगी मे बस अकेले रहना है
यहां कोई किसी का सगा नहीं
किसी की याद मे मेरी तरह कोई जगा नहीं

-


12 AUG 2021 AT 12:25

तो सुकून मिलता
तेरा यू हाथ छोड़कर जाना जरुरी था क्या?

-


12 AUG 2021 AT 11:45

वफादार हो तुम.....
दिल ने बागवत कर दी की गद्दार हो तुम

-


29 DEC 2020 AT 1:06

कल तुमसे बात करूंगी
ये कह कर तुमने अपनी बात रख दी....

हमने अपना फोन रख दिया कल के इंतज़ार में ।।

-


29 JUL 2020 AT 3:39

जो पढ़ा है उसे जीना ही
नहीं है मुमकिन,
ज़िंदगी को मैं किताबों से
अलग रखता हूँ...

-


28 JUL 2020 AT 0:18

ख्वाहिशों का शहर बहुत बड़ा होता है,
बेहतर यही है की हम ज़रूरतों की गली में मुड़ जाएँ..

-


Fetching Sagar Mishra Quotes