Whatever you are doing, do it hard
देखना एक ना एक दिन
आपकी मंजिल आपके कदम चूमेगी-
I am Rich
because I have the world's
best Mother and Father.
Insta I'd
... read more
क्या यार इस दुनिया वालों ने बड़ा ही
परेशान कर रखा है..
But they too will soon know
when there will be a noise
of my deeds.-
"चाहत"
कुछ नया करना चाहता हूं
कुछ बनना चाहता हूं।
इस दुनिया को दिखाना चाहता हूं
जीने का तरीका सीखाना चाहता हूं।
हर किसी के चेहरे की
मुस्कुराहट बनना चाहता हूं।
ऐसा वादा करके निभाना चाहता हूं।
फुटपाथ की जिंदगी को
महलों में सजाना चाहता हूं।
हर बेघर को घर दिलाना चाहता हूं।
सबके घरों का अंधेरा मिटाना चाहता हूं।
नई कायनात बसाना चाहता हूं।
सब के दुख दर्द में शामिल होकर
उन्हें बांटना चाहता हूं।
उनके दुख दर्द हमेशा के लिए मिटाना चाहता हूं।
सबके हाथ थामे ऊंचाइयों की सीढ़ी पर
सब हंसते हंसते चल पड़े
इतनी खूबसूरत बनाना चाहता हूं।
कुछ नया करना चाहता हूं।-
The father is a god man
who fulfill the expectations
of his children
without giving importance to his
own expectations
🙏💕🙏-
जिंदगी में तूफान आते जाते रहते है।
तू उन तूफान को मंजिल समझ कर
गले लगा और अपनी मंजिल की तरफ
बढ़ता जा..
The destination is not far away,
just a few steps more.-
आखों से भेहती है..
दिल में दर्द लिए मंजिल की ओर दौड़ते है..
जीने की चाहत मै हर रोज मरते है..-
किनारे तो बहुत सारे मिल जाएंगे।
लेकीन इस सागर से प्यार करने का
मौका फिर नहीं मिलेगा।-
इंतजार तो जरुर करना,
पर किसी के आने या जाने का नही,
अपने सपनों को पूरा करने का,
हम बेशक बदल चुके है,
पर तुम कभी ना बदलना।-