इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है...
कोई गमो की पनाह में रोता है...
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है...
कोई भरोसे के लिए रोता है,,
कोई भरोसा करके रोता है !!-
डाली पर बैठे हुए परिंदे
को पता है
कि डाली कमज़ोर है..
फिर भी वो उस डाली पर है
क्यो ?
क्योकि उसे डाली से ज़्यादा
अपने पंख पर भरोसा है !!-
ज़िन्दगी में हमेशा सबकी जरुरत रखो, पर कभी किसी की कमी नहीं...
क्योंकि जरुरत और भी कोई पूरी कर
सकता है,,
पर किसी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता !!-
Galatfemiya tab janam leti hai jab
Riston me najarandazi paida ho
Jaye...
Jaise naav me ek chhota sa chhed
Ko najarandaz kr de to wo majhi ko
Bhi sath le dubati hai !!-
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली...
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली...
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा...
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली !!-
इंसान का मन भी एक समुद्र है...
किसी को क्या मालूम की ""
कितने हादसे और कितनी यादें
उसमें समाई हुई है !!-
Jhoot or dikhawe ki raftaar
kitani Bhi tez ho...
Lekin manzil tak sirf
sach hi Pahunchata hai !!-
अक्सर सुना जाता है की
दुनिया बदल गई है ...
क्या बदला है जमाने मे ?
मिर्ची ने अपना तीखापन नही बदला''
आम ने अपनी मिठास नही बदली''
पत्तो ने अपना हरा रंग नही बदला''
बदली है तो, इंसान ने अपनी इंसानियत''
और दोष सारी दुनिया को देता है !!
-
कुछ लोग हमसे फायदा उठाते
हुए भी इस तरह पेश आते है...
जैसे'''''
वे हमसे फायदा उठा कर भी
हम पे कोई अहसान कर रहे
है !!
-
अकेले हो तो मन के विचारों पर
काबू रखो...
सबके साथ हो तो जुबान पर
काबू रखो !!-