Saff Ron   (Little admire)
124 Followers · 127 Following

littleadmirequote@gmail.com
Joined 7 March 2019


littleadmirequote@gmail.com
Joined 7 March 2019
3 JUL AT 11:50

छाता हटाकर जरा मिलिए इनसे ,
ये जो बारिश की बूंदे है बहुत दूर से आती है..💦


-


3 JUL AT 11:41

शिक्षक को उसकी छड़ी लौटा दीजिए ,
शिक्षक देश में अनुशासन लौटा देगा...

-


27 JUN AT 22:22

जिस का किया ❤️दिल से किया
किसी को नीचा दिखा कर
नीचा बता कर
अपने Number नही बनाये l

-


13 APR AT 9:56

आपके बिना सब व्यर्थ है "माँ"❤️💎

एक बात और
हमें आपकी याद आती रहती है..
हर पल..

-


10 APR AT 7:33

इंसान जब समझदार होता है ,
तो सबसे पहले दिखावा छोड़ता है...❣️

-


5 FEB AT 10:17

दुनिया जब काफी ठोकरें खा चुकेगी,
तब वह अध्यात्म की ओर मुड़ेगी।

-


28 JAN AT 13:03

कमज़ोर वक्त
अच्छे चरित्र पर भी दाग लगा देता है..!

-


19 JAN AT 11:26

तन के घाव दिखा कर जो
अपना पेट भरता हैं ..
सुना हैं वो भिखारी ज़ख्म
भर जाने से डरता हैं .

-


5 JAN AT 12:21

स्वयं से उलझना संघर्ष है ,
दूसरों में उलझना व्यर्थ है...❣️

-


25 DEC 2024 AT 9:44

हर चीज़ में समर्पण जरूरी है
मगर आत्मसम्मान का नही।!

-


Fetching Saff Ron Quotes