Safaritefaqka  
1.8k Followers · 3.3k Following

Joined 6 June 2021


Joined 6 June 2021
10 OCT 2023 AT 1:37

वो राते वो लम्हें दिल को याद आते है ,
ये बेरुख़ी तेरी कातिल सी लगने लगी ,
तू मुझसे मैं तुझसे ,
हर वक्त प्यार के जुनून में मिला करता हूँ ।

-


17 JAN 2023 AT 0:04

होंठो की लाली में ,
आँखों की प्याली में ,
दिल को डुबोये रखी हो ,
जुबां पर आने की देरी है ,
प्यार के शब्दों में खोने की देरी है।

-


9 DEC 2022 AT 0:44

आसमां के तारों से टूटता एक हूर हो ,
जिस पथ पर चलती हो ,
रोशनी सा उजाला कर देती हो ,
रात की चांदनी भी फीकी हो जाती हैं,
जब तुमसे नजर मिलती है ,
दिल के हाल बयां नहीं होते।

-


5 DEC 2022 AT 3:42

राज़ पनपते है , हर किसी के शब्दो में ,
हम पनपते है , आपके दिल में ,
हो जाते है किस्से यहां पर भी ,
दिल समहलता नहीं किसी एक पर ,
बेवजह मोहब्बत हो जाती हैं ,
फिर सरेआम बिक जाती है मोहब्बत।



-


5 DEC 2022 AT 2:01

खुश्बू से भरा उसका दिल ,
अंधेरों में खो गया ,
जब उसे पता चला ,
इश्क मजाक है ,
हकीकत जिंदगी किसी की प्यास है ,
वो सरेआम बिक गई।

-


15 NOV 2022 AT 0:37


अंधेरी रात में एक नन्हीं सी परी आयी। ,
जिसकी नाक पर गुस्सा ,
हाथो से पिटाई ,
जीवन भर करती रही सब पर चढ़ाई ,
ऐसी दोस्त का जन्मदिन आया ,
Happy BirthDay to you 🎉🎉

-


9 JUL 2022 AT 1:06

दर्द को दर्द न समझ ,
प्यार की गहराई को समझ ,
पन्ने भले ही आंशू से भरे होंगे ,
उसके पीछे दिल भी छुपा होगा ।

-


9 JUL 2022 AT 0:43

खो गयी हो मेरी जिंदगी में,
न जाने कब मिलोगी ,
वो हस्ता चेहरा ही एक तस्वीर है ,
जिसे देखता रहता हूँ ।

-


7 JUN 2022 AT 1:00

चहरे पर उदासी लिए बैठी हो ,
मन मे गम्भीर शब्द उठ रहे है ,
दिल के जज़बातों से ज्यादा ,
मन के बवंडर में फंसी हो ।



-


6 JUN 2022 AT 0:30

इस जहान में सबको सब कुछ चाहिए ,
कुछ खोना नही चाहिए ,
घर बने सुंदरता की तरह ,
लकड़ी कटे आत्म दाह की तरह ।

-


Fetching Safaritefaqka Quotes