Safar Zindagi 😊🌳🛣🚵‍♂️   (💔 दर्द ए हंसी 💔)
2.7k Followers · 874 Following

Thanks!
Joined 23 December 2020


Thanks!
Joined 23 December 2020

मै एक उम्र बर्बाद कर बैठा, तेरे इश्क़ मे,
तुमको उम्र भर याद तो रहूंगा न

-



अपनी दुनिया का आजाद परिंदा हूं,
पर भी पास नहीं,
उड़ने का शौख रखता हूं,,
अब गिरने गिराने से डर नहीं लगता,
दोस्ती से बड़ी दूर रहता हूं

-



मेरी जिंदगी का जनाजा, नजरों के सामने से
गुजरा है
मुर्शद...तुम कहते हो थोड़ा और जी लिया जाए,!

-



Paid Content

-



मेरे गमो की कोई दवा दे दे ,
दर्द में जीने कि कोई सलाह दे दे,
अब और बर्दास्त नही होता,
कोई जल्द मरने की बद्दुआ दे दे ,

-



तुम्हारे जाने के बाद,खुद को रोंक नही पाते
ज़ुबाँ से उफ्फ नही करते,
तुम्हारा नाम लिखते हैं,
लिखते हैं ख़त तुमको तुम्हारा जिक्र करते हैं
हां तुमसे इश्क़ करते हैं, अब तुमसे नही कहते,

-



खिलौना समझ कर कितना खेलोगे,
पहचान तो ले,,
तुझ में भी दिल धडकता है,
जान तो ले,,
कितना बिखर गए, मालूम नही,
मेरी भी इक मर्यादा है,
थोड़ा सोच तो ले.

-



Aur kab tak zinda rahe
Tumhen soch soch kar
Ek din pass aakr bata do ham nahi ayenge,
Paise bhi nahi rahe, barbad ho gaye,
Aur kitna piye sharab tumhen soch soch kar

-



इस शहर मे चहरे तमाम देखे थे हमने,
एक तुम ही मिले थे मोहब्बत के लिए,
मिले थे , मिलते ही रहते,
अब गुजारा नही होता दूर होकर,
जी रहे हैं जी भी लेंगे
कोई नही मरता मोहब्बत से दूर होकर

-



बो खुश मिज़ाज लड़का
अब रात को अफसाने नही करता
तेरे नूर से रौशन था उसका शहर,
अब खुदको खुश नसीब, नही कहता!
आज भी गुन गुनाता है, तेरे ख्याल मे
लेकिन अब खुदको दीवाना नही कहता..!

-


Fetching Safar Zindagi 😊🌳🛣🚵‍♂️ Quotes