जिसके पास सब्र है,
उसके साथ रब है।-
Sadique Afzal
(Sadique Afzal)
341 Followers · 159 Following
A Reader, Learner, Dreamer
And Engineer.
And Engineer.
Joined 19 March 2017
28 FEB 2021 AT 17:12
हम सब भाग रहे है
ठहरो भी,
क्या चाहिए?
पता नही,
ढूंढ रहा हूं
किसको?
खुदको
मुलाकात हुई
हाँ, पर हर बार अलग सा लगता है।
-
10 DEC 2020 AT 14:47
कैसे कह दूं कि मैं हार गया हूं,
मैं अपने कोशिशों को यूं बदनाम नही कर सकता।-
23 OCT 2020 AT 14:27
टूट गया था वो लड़का पिछली रात
नहीं थे उसके पास अल्फाज़
सपने पुरे न होने की बात
कैसे बताता किसी को क्या थे हालात
खुद से ही कर ता रहा बात
अब और नहीं टूटना
जो चाहिए उसे कर लू ना हासिल
तब तक नहीं रुकना-
7 DEC 2019 AT 19:51
किस फिक्र मे डूबे हो,
हालत पे क्यूं रोते हो,
रास्तों पे क्यूं डगमगाते हो,
सब्र क्यूं नही रख पाते हो,
यही जिंदगी है।
हैरान क्यूं होते हो?-