Sadhna Bharti   (Mai_or_meri_kalam_)
152 Followers · 179 Following

read more
Joined 13 June 2020


read more
Joined 13 June 2020
2 HOURS AGO

Main uski aankhon mein dekh rahi thi lekin vah mujhe palat ke dekh raha tha.

-


2 HOURS AGO

I looked in the mirror and saw myself smiling,
but my lips had never moved.

-


3 HOURS AGO

अधूरा संगम

कैसे हो जाते हम एक…

तुम राग, मैं केवल तरंग
तुम सूरज, मैं केवल किरण।

तुम आज, और मैं केवल पल
तुम साज़, और मैं केवल मल।

तुम दुरुस्त, और मैं केवल ऐब
तुम वफ़ा, और मैं केवल फ़रेब।

तुम किताब, और मैं केवल अक्षर
तुम ख़्वाब, और मैं केवल बिस्तर।

तुम दरिया, और मैं केवल प्यास
तुम ख़ुशबू, और मैं केवल साँस।

तुम सच, और मैं केवल वहम
तुम रूह, और मैं केवल देह।

फिर भी…
कैसे हो जाते हम एक…

-


18 HOURS AGO

Sunroof open , map turned into origami and phone on " DO NOT DISTURB" mode

-


20 SEP AT 23:06


क्या हो जाता अगर ना थामा होता हाथ मेरा,
चलती अकेली ही शायद,
पर बिना गिरे चोट तो ना लगती,
और बिना सहारे कोई सपना भी ना जगती।

क्या हो जाता अगर ना होते साथ मेरे,
अकेली रह जाती शायद,
तकिए का सिरा भीगता तो नहीं रातों में,
पर दिल की धड़कनें तन्हा ही घुट जातीं बातों में।

तुम्हारे बिना सफ़र अधूरा सा होता,
हर मोड़ पर डर का साया सा होता,
तेरी मौजूदगी ही हिम्मत बनती मेरी,
तेरे बिना तो ज़िंदगी भी सज़ा लगती मेरी।

काश! ये सच कभी न बदल पाए,
तेरा मेरा साथ हमेशा यूँ ही निभ पाए,
वरना राहें तो मैं अकेली भी काट लेती,
पर तेरे बिना मुस्कुराना कभी सीख न पाती।

-


20 SEP AT 22:48

गर तुम साथ होते,
खामोशी गुनगुनाती मेरी,
ओर शोर भी शायद चुप सा लगता।

तन्हाई के इस आलम में
जो तुम भी साथ होते,
दर्द राहत देता मेरा,
ओर सुकून भी गले लगकर रो पड़ता।

तेरी बातें मेरे ज़ख्मों पर मरहम रख जातीं,
तेरी मुस्कान मेरी थकान चुरा ले जाती,
तेरी आँखों की गहराई में डूबकर,
मेरी हर रात नई सुबह बन जाती।

तेरे बिना जो सफ़र अधूरा लगता है,
तेरे साथ वही दुनिया खूबसूरत बन जाता है,
तेरी चुप्पी भी मोहब्बत गुनगुनाती,
तेरा साया मेरी रूह को सुकून दिला जाता।

काश! ये ख्वाब हक़ीक़त बन जाए,
तेरा मेरा रिश्ता उम्रभर साथ निभाए,
तन्हाई का ये आलम मिट जाए,
और बस मैं और तू रह जाए।

-


18 SEP AT 23:59

tastes so much more when it’s made by my mother.
In that simple cup, I feel her love, her care, and her endless strength.
Through these little gestures, I realize how truly blessed I am to have such a wonderful lady in my life.
I don’t know how she does it or why, but every time she does, my heart reminds me — she is the greatest.

-


18 SEP AT 23:50

एहसास बहुत अनूठा था।
पलके झुकीं, साँसें रुकीं।
मेरा मन भी दो पल के लिए
जैसे मुझसे शायद रूठा था।

लबों पर आ गई थी वो बात,
कहनी थी जो तुमसे हर बार,
पर कहती कैसे...
तुम्हें देख कर
मेरा चैन, मेरा करार — सब जो लुटा था।
सब जो लुटा था

-


17 JUL AT 12:24

That stay away who always told you that you are wrong

-


16 JUL AT 21:56

मैं भी तुम्हारी
गर संभाल सको तो सम्भल लो
दिन तुम्हारा रात भी तुम्हारी
गर चाहो तो सम्भल लो
राग तुम्हारा ओर साज भी तुम्हारा
सच आओ और सम्भल लो

-


Fetching Sadhna Bharti Quotes