Sadhna Bharti ♥️  
1.3k Followers · 7 Following

❣️ Gulzar❣️
Joined 22 April 2019


❣️ Gulzar❣️
Joined 22 April 2019
8 FEB AT 15:07

💞💞

सोचती हूं पलकों तले
एक खुशनुमा शाम दूं!
हो खुशियों का शमां
आ बाहों में आराम दूं!
है तमन्ना यही सदा तेरा साथ हो
आ दिल में छिपा प्यारा ईनाम दूं!
यूं सोचकर तुम्हें, तड़प जाना मेरा
तुम कहो तो आज
इस एहसास को अंजाम दूं!
है तुझसे ही सांसे ओ मेरे "सनम"
हो इजाज़त,तो आज इस
"प्यार"को एक नाम दूं!!

-


22 AUG 2024 AT 18:24

'तलाश' है उस राह की
जिसपे मुझे तुम मिलो.....

-


6 AUG 2024 AT 9:42

💙Love forever 💙
आसमां के तले,चांदनी बनकर
चाहूंगी 'तुम्हें' रागनी बनकर!

तुम्हारी खुशबू से ये दिल महक सा उठा है,
तेरी आहट सुनकर कुछ चहक सा उठा है!

हरियाली सी चमन में, खुशियों का जहां हो'
ए मेरे हमसफर न जाने तुम कहां हो???

अब इस 'धड़कन' पर तुम्हारा ही पहरा है,
समंदर की तरह प्यार उतना ही गहरा है!

मुझे अब ज़माने से कुछ कहना नही है
'तुम्हारे' बिना अब रहना नहीं है!!
'तुम्हारे' बिना अब रहना नहीं है!!

-


2 AUG 2024 AT 7:01

Happy Birthday
खुशियों से भरा,
कामयाबी का जहां हो!
सारे जहां में आपका नाम हो!
भला जमीं क्या करेगी मुकाबला कभी,
आसमां से भी ऊपर आपका मुकाम हो!
खुशियों की बौछार, रिश्तों का गुमान हो,
खुदा करे ऐसी ही सुबह
और ऐसी ही शाम हो!!

-


30 JUL 2024 AT 9:30

जिंदगी एक हसीं किताब तो नहीं,
हर अच्छा शख्स लाजबाव तो नहीं!

एक खनक राहत देती है दिल को,
कहीं वो तेरी आवाज तो नहीं!

आज धड़कन कुछ घबरा सी रही है,
कहीं तू मुझसे नाराज़ तो नहीं!

तुम आए तो सांसे थम सी गई,
कहीं ये कोई ख़्वाब तो नहीं!

हाल ए दिल खामोशी से बयां करते हो
कहीं खामोशी ही तुम्हारा जबाव तो नहीं

हर सांस में अब तुम्हारा ही पहरा है
कहीं ये महोब्बत बेहिसाब तो नहीं


-


29 JUL 2024 AT 11:35

उसको जाते हुए देख,,
कुछ हलचल सी हुई,
कुछ धुआं सा उठा,
चांद कुछ न बोला!
हर तरफ हवाओं में
नमी सी फैल गई,
खुशियां जैसे आंसुओं में तैर गई,
फिर भी चांद कुछ न बोला!
जाकर उसने मुझे दिल से पुकारा,
फिर बिगड़े हुए चेहरे को संवारा,
पुकारते ही चांद हंस कर बोला"
जब अकेले रह नहीं सकते
तब क्यों छोड़ा??
बोलो क्यों छोड़ा???

-


28 JUL 2024 AT 10:01

मासूम सा चेहरा,
आंखों में नजाकत,,
लगता है कोई फरिश्ता है वो!!

दिल की गहराईयों तक,
आना जाना है उसका,,
क्या कहें कितना सच्चा है वो!!

गर देखूं जहां में निकलकर कभी,
सच कहूं,,,पूरी दूनिया में
स्पेशल अनोखा है वो!!

मासूम सा चेहरा,
आंखों में नजाकत,,
लगता है कोई फरिश्ता है वो!!


-


27 JUL 2024 AT 15:47

❤️❤️

मेरी चमकती आंखों का करार हो तुम
जैसे सुहागन के गले का हार हो तुम!!

यूं तो ज़माने में हज़ारों हसीं हैं
उन हसीं चेहरों में बेशुमार हो तुम!!

वो सादगी से भरा उफ्फ चेहरा तुम्हारा
खुदा की कसम मेरा प्यार हो तुम !!

-


26 MAY 2024 AT 20:10

जो दिल पर गुजरी है
कभी तो बता दो,
प्यार झूठा ही सही
कभी तो जता दो.....

-


13 MAR 2024 AT 17:59

ताउम्र साथ किसने मांगा है भला..
फ़क़त यादें ही काफ़ी हैं उम्र काटने के लिए!

-


Fetching Sadhna Bharti ♥️ Quotes