sadhana singh   (hindisadhana)
129 Followers · 40 Following

हर शब्द में खुद को बया किया है
जो कहा ना गया वो बस लिख दिया है
Joined 31 October 2017


हर शब्द में खुद को बया किया है
जो कहा ना गया वो बस लिख दिया है
Joined 31 October 2017
25 JAN 2022 AT 22:46

एक स्त्री,
स्वयं को खोल कर,
प्रेम करती है,
उपेक्षित होने पर,
वो बंद हो जाती है,
ख्वाब बुनने से,
वो सागर को देखती रहती है,
और फिर मुड़कर,
अपने घर लौट जाती है।

-


25 JAN 2022 AT 22:02

जुनूनी बाते,
जिनमे सच्चाई से कुछ ज्यादा,
ख्वाब पलते है,
मै जानती हूं,
ये इतना मुश्किल नहीं,
जितना मुझे लगता है,
पर मुझे हसीन ख्वाबों से,
थोड़ी दूरी ठीक लगती है..

-


12 JAN 2022 AT 22:31

चुनाव का समय आते ही,
दल बदलने लग जाते है,
जनता के मत मिलने से पहले,
वो अपनी जीत का दांव खेल जाते है..

-


11 JAN 2022 AT 15:59

अगर तुम्हारे कहे और करे में फर्क होगा,
तो मुझे माफ करना,
मैं किए सारे वादे निभाने में,
असमर्थ हो जाऊंगी..

-


9 JAN 2022 AT 8:12

अस्तित्व पर लगी चोट,
जीवन में आगे की ओर ढकेल देती है,
या अतीत के गहरे सागर में छोड़ देती है..

-


9 JAN 2022 AT 8:03

तुमसे मिलके ऐसा लगता है,
जैसे जिंदगी से गले मिले हो,
और इसकी सुबह हो गई हो,
जिस प्रकार इंतजार होता है,
पूरे संसार को रोशनी देखने का,
एक पूरे अमावस के बाद,
तुम उस काली रात के,
सवेरे हो गए हो...

-


8 JAN 2022 AT 20:52

धर्म को बचाने की,
ये कैसी रीत चली है?
किस परछाई को पकड़ने ये दुनिया चली है!
मानवता मूल्यों को छोड़,
ये किसे बचाने निकले है!
किसे संभालने के लिए,
खुद को गिराने पर लगे है!

-


15 DEC 2021 AT 21:50

मैं किसी सा होना चाहु,
तो हो जाऊ तुम्हारे जैसा,
जिसमे ऐब है,
पर खुद पर रौब है..

-


14 DEC 2021 AT 23:03

दबा हुआ कुछ नही,
जो है सब जाहिर है,
जो हमने कहा भी नही,
उससे भी आप वाकिफ है..

-


13 DEC 2021 AT 7:40

अकेले क्यों चलना पड़े,
जब साथ कोई जी जान लगा कर देना चाहे,
उसकी याद में क्यों मरे,
जब साथ कोई जिंदगी यादगार करना चाहे!

-


Fetching sadhana singh Quotes