Sadhana Kumari   (Sadhana k jha)
450 Followers · 92 Following

read more
Joined 23 October 2018


read more
Joined 23 October 2018
30 DEC 2021 AT 19:46

जिंदगी है क्या यह काफी नहीं ??
शिकायत करनी हो तो
उन्हें देख लेना जिन्होंने अपनों को खोया है
रहो शुक्रगुजार बस अब की बार

-


27 DEC 2021 AT 11:31

" जिंदगी जटिल बनाते हम खुद हैं
इल्जाम गैरों पर दे देते हैं
उतार-चढ़ाव के जीवन संगम में
नकारात्मकता का आभूषण चढ़ा
हम खुद अपने जाल में फंस जाते हैं
समझ जाएं गऱ जीवन के मूल मंत्र को तो जान पाएंगे
जीवन का हर लम्हा हमें कुछ सिखा रही है
ध्यान दे अगर तो हमे खुद पर ही हंसी आएगी
हमने जितना सोचा है जिंदगी ने हमें वही पहुंचाई है
अजी सोच के लकीरों को विस्तार करते हैं
आज खुद अपने पर थोड़ा ज्यादा विश्वास करते हैं
देखा जाए तो यह जीवन नहीं यह तो वरदान है,
अपनी सोच से ही होगा सब कुछ
तो उस ऊपर वाले को भी थोड़ा ज्यादा धन्यवाद करते हैं"

-


26 DEC 2021 AT 21:20

" देखते हैं जिंदगी क्या दे जाएगी
मेरे इंतजार के कड़ी में मुझे किन लोगों से मिलवाएगी
बड़े हौसले रखे हैं मैंने, कायनात से मिलने वाले उस एक शख्स के लिए
दुनिया ने झुकाने की बहुत कोशिश की पर कभी खुद को झुकने नहीं दिया मैंने
क्या जाने दुनिया उमरते हुए भावनाओं को हर दफा कुचल , कैसे खुद को मजबूत बनाया है मैंने
एक शख्स जो मिलेगा मुझे उसको पाने के लिए कितनी परीक्षा दी है मैंने
कायनात के इशारे पर अपनी हर चीज छोड़ रखी है मैंने
क्या जाने ये दुनिया
वो जो एक नूर मिलेगा मुझे उसके लिए कितना इंतजार कीया है मैंने???"

-


17 DEC 2021 AT 9:53

" दिल दुखा कर किसी और का
ए मालिक हम बढ़ना नहीं चाहते
चाहते हैं बरकत सबकी
पर किसी को गिरा कर
हम उठना नहीं चाहते
दिल दुखा कर गैरों का
हम खुद खुश नहीं रह पाएंगे
मालिक बरकत दो सबको
हम जिंदगी में अकेले नहीं
सबके साथ बढ़ना चाहेंगे "


-


10 DEC 2021 AT 22:38

और मैंने देखा सबको भागना है भागना है
एक दूसरे को हराना है
आगे बढ़ते जाना है, आगे बढ़ते जाना है ,
और फिर एक जगह ,मतलब मंजिल पर पहुंच एक दूसरे को नीचा दिखाना है ( नकारात्मकता)
ये वहां नहीं पहुंचा, तो वो वहां नहीं पहुंचा, वो वहीं रह गया
मेरा कहना है ऊपर पहुंच कर भी यही बात कर रहे हैं
फिर आपके भागने का क्या मतलब? ??
आप में और आपसे जो पीछे रह गए उनमें फिर क्या विभिनता रही
आपको तो अपने रास्ते में आपने जो ठोकर खाया वह लोग ना खाये यह सब बतलाना चाहिए
समाज को एकजुट करने का गठन करना चाहिए
यह क्या सब के सब डिवाइड एंड रूल ( फूट डालो और शासन करो) खेल रहे हैं
क्या आप लोग समाज को प्रेरित कर रहे हैं? ?
और हां जिन्हें यह फर्क पड़ा कि लोग उनके बारे में क्या बोल रहे, यह साफ-साफ दर्शाता है कि आप मंजिल तो हासिल कर चुके हैं लेकिन रास्ते में अपने आप पर काम करना भूल गए, हां अपने कुछ अंदरूनी कमियों पर काम?
क्योंकि जो खुद को जान लेते हैं उन्हें दुनिया जहान की बात से कोई लेना देना नहीं होता,
निष्कर्ष यही कोई भागने की जरूरत नहीं है, जिंदगी आपकी है, आराम से चले, केवल लक्ष्य पर ध्यान दे
अच्छा सोचे और अच्छा बोले
क्योंकि इंसान सोच से निर्मित प्राणी है, वो जैसा सोचता है वैसा बन जाता है।

-


10 NOV 2021 AT 9:43

Staying positive increases your positive vibration and with your positivity you attract everything positive in life, easy way to say "you get what your desire"
So my question
Why to look into other being and focus on their negativity
I mean focusing on their negativity you grab negativity unintentionally that way your vibration go down and you start loosing your power of manifestation
And no doubt once in a while we all go negative by thousand of factors occurring around us
So when negative, choose silence, Spend time on meditation
And believe me after some time you will regain your power
Stay positive and spread positivity
Spread happiness to get happiness in return.

-


30 OCT 2021 AT 16:09

" हम देखना चाहते हैं
हमें गिराने के लिए लोग कितना गिरते हैं "???

-


19 OCT 2021 AT 20:01

" मसला तो कई है जिंदगी में
फिर भी हम मुस्कुराना नहीं भूलते हैं
कुछ भी नहीं है जिंदगी में खुद की पसंद का
फिर भी रब को शुक्र अदा करने से पीछे नहीं हटते हैं
चीख लेते हैं अंदर ही अंदर, और कर देते हैं रब के आगे अपना दर्द बयां
ये तो हिम्मत की ही बात है ना, वरना ना कुछ होते हुए भी, गम को भी मुस्कुराना सिखा देते हैं हम यहां "

-


19 OCT 2021 AT 19:49

" जब तलक हम अपने दिल की बात बयां ना करें
हम 'हम' नहीं रह पाते हैं
कह देते हैं जो अपनी दिल की बातें
लोग आसपास के जो होते हैं वो 'वो' नहीं रह पाते हैं"

-


16 SEP 2021 AT 0:06

"इश्क को इबादत समझूं
इतनी मोहब्बत कहां है
किसी को अपना बना लूं
इतनी मोहब्बत कहां है
होते होंगे शायर
जो कर जाते हैं
मरने मिटने की बात
किसी के लिए जान गवा दूं
इतनी मोहब्बत कहां है"

-


Fetching Sadhana Kumari Quotes