“वो वजह ढूँढ कर फ़ासले बना रहे थे मुझसे,
मैंने ख़ुद ही दूर जा कर उनकी मुश्किल आसान कर दी।-
Saddam Khan
(Unknown)
35 Followers · 8 Following
Dekh Tu Yha Tk Le Aayi 🤣🤣🤣
Joined 13 August 2019
23 NOV 2021 AT 0:19
19 NOV 2021 AT 11:36
“उसकी फ़ितरत ही नहीं थी ईश्क़ निभाने की,
और हम अपने नसीब को कोसते रहे।”-
10 NOV 2021 AT 23:17
अब मत कर ढ़ोग यूँ झूठी मोहब्बत का,
बहुत दर्द देता है.........तेरा यूँ हमको तमाशा बनाना।”
-
9 NOV 2021 AT 20:00
“कभी फ़र्क़ पड़ा तुम्हें?
मेरे हँसने या रोने से...मेरे होने से या ना होने से ?”-
4 NOV 2021 AT 5:16
वो अक्सर कहता था...तुम्हारी आंखों का इन्तज़ार देखा नहीं जाता,
मैं जब भी आऊंगा...वक़्त से पहले आऊँगा।-
1 NOV 2021 AT 9:59
तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ दुनिया की,
सब कुछ काबिल-ए-मरम्मत है .........ऐतबार के सिवा।
-
30 OCT 2021 AT 20:57
Mohabbat ki thi to mere jaisi ki hoti,
Tum Jaisi to har koi krta hai...-