Saddam Husen   (कलMकार_H)
371 Followers · 409 Following

read more
Joined 23 August 2020


read more
Joined 23 August 2020
29 JAN 2023 AT 12:01

जानना चाहता हूं कौन है हमसफ़र मेरा,
कब तक ख्वाबों के सहारे रात गुज़रे।

-


18 JAN 2023 AT 20:50

इश्क़ में तवक्कुल मैं रमी रहती सजन के जोग में,
सजन है कि उसे कुछ ख़बर ही नही इस रोग के।।

जलती रही उसके आस के आग में उम्रभर 'सोनू'
एक पल की खुशी रोयी सारी रात इसी वियोग में।

-


14 JAN 2023 AT 19:49

ये तख्लीक-ए-इश्क तिरे आंखों की नज़र है
यूं मुब्तिला होना तिरे यादों में कोई असर है
ख़्वाब में तुम आती हो, असल में भी मिलो
अब इन चुभते हुए लम्हों का नही गुजर है।

-


7 JAN 2023 AT 9:48

Tumhare har aansuo ka hisab rakhta hu
Tumhare har sawalon ka jawab rakhta hu
Mujhe tumhe janne ki jidd bahut hai
Lekin tumhara khyal karta hu.

-


6 JAN 2023 AT 20:35

नजदीकीओ का सबब

-


6 JAN 2023 AT 20:33

किसे मोहब्बत में फरागत मिला
जिसने जीना चाहा हार ही मिला
सदके उसने ख़ुदा के सामने किये
अकेलेपन के सिवा कुछ नही मिला।

-


6 JAN 2023 AT 20:10

घर की याद तब आती है जब तन थका होता है
कमा कर लौटने वाले का अपना मकां होता है
वो जो एक नींद चाहता है सुकून का कुछ पल
क्या बिताती होगी, जिसका घर तबाह होता है।

-


3 JAN 2023 AT 12:27

मेरे लफ़्ज़ों की अल्फाज़ हो तुम
बेख़ुदी का सोख अंदाज़ हो तुम
ख़्याल में बसी एक दुनिया 'सोनू'
मेरे हर बात की एक बात हो तुम
जग नया-सा लगता है आजकल
इस नयेपन की आगाज़ हो तुम
अब तुम्हारी परछाई मेरे साथ है
साथ चलने वाली सोहबत हो तुम
मोहब्बत कहानी-सा लगता है
मेरी पहली मोहब्बत हो तुम।

-


28 DEC 2022 AT 20:43

प्यार के बदले प्यार, ख़्याल अच्छा है
दिल को बहलाने का एहसास अच्छा है
हमने तो सजाया था एक संसार ख्वाबों का
ख्वाब का सच होना इत्तेफाक अच्छा है।

-


28 DEC 2022 AT 20:36

सबसे अच्छी दुआ है दोस्तों
मांगों ख़ुदा से नेमतें जन्नतों की
अपने आमालो को दुरुस्त रखों
ख़ुदा ख़्याल रखेगा तुम्हारी मन्नतों की

-


Fetching Saddam Husen Quotes