इस सिने में जो टूटा दिल, मरा पड़ा है,
यारों कोई दफनाओं इसे।
मुझे भी जिन्दा, महसूस होना है,
यारों कोई दिल लगाओ मुझ से।-
तेरी कुछ तस्वीरें है मेरे पास जो अब मेरी है।
ये आंसू बहुत खुश है इन्हे देख कर, जो दी हुई तेरी है।
करना खुदा से दुआ के इस दिल को थोड़ी सुकून ही मील जाए।
मैने तो बहुत कुछ मांगा, मौत तो बस थोड़ी है।
तेरी यादें पूरी रात बिगाड़ देती है, ये आंखे है समुंदर थोरी है।
ना कर सका मैं हिसाब अपनी जिंदगी का,
मेरे पास हिसाब वाली औकात थोरी है।
देता हूं तस्सली अपने दिल को, के ये जिंदगी है,
इससे बूड़ा बकवास कुछ और थोरी है।
ना करना था मोहब्बत तुझ से, बस यही बार बार सोचता हूं,
लेकिन ये मोहब्बत वाली बात थोरी है।
छोर गई ना आखिर में भी तनहा, लेकिन ये तन्हाई वाली बात थोरी है।-
Allah ने आजमाया
इस दुनिया की मोहब्बत दे कर।
फिर समझाया
और बता कौन है तेरा मेरे सिवा।-
जिंदगी से कभी भी कोई भी चले जाते है,
यही दुनियां है जनाब,
यहां ऐसे ही लोग पाए जाते है।-
अपनी तकलीफें थोड़ा संभल कर शेयर करें।
क्योंकि आपकी तकलीफें सिर्फ आपके लिए तकलीफ देह हैं।
वरना यहां लोग, चार लोगों में शेयर कर के मजा लेते है।-
हर वक्त तुझे याद करता रहता हूं,
इस कदर बेकार हूं मैं।
वक्त रहते सही फैसला कर लिया तूने,
पहले से ही तो बर्बाद हूं मैं।
कोई किया सुनाएगा कहानी, मेरी मोहब्बत की
बर्बाद हुई कहानी का पहला नाम हूं मैं।
हर वक्त बस एक ही बात सोचता रहता हूं
तेरी कहानी का भी एक दागदार किरदार हूं मैं।
कोई पूछे तो बस इतना कह देना,
था कोई पागल दीवाना,
जिसकी बर्बादी का कोई किरदार नही हूं मैं।-
मोहब्बत में गम मिला मुझे या मिला मैं,
मैने उसे खो दिया, या ना मिला उसे मैं।
कोशिश के आगे किस्मत भी हार जाती है।
उसने किया तो कुछ, नाकाम रहा मैं।
सजा ऐ मोहब्बत, नुकसान ऐ रहमत
सुकून ऐ बरकत, बर्बाद ऐ हसरत
सभी की जिमेदारी थी मुझ पर
सारी वादियों का कर्जदार रहा मैं।-
बहुत आजमाई गई है, मेरी मोहब्बत को
दूर रख कर सताई गई है, मेरी मोहब्बत को
ना मिला कोई अजर, आजमाइसों का मुझे
ठुकराई गई है, मेरी मोहब्बत को।-