जब हर रात तुम उसके सीने पर सर रख सोते हो
क्या ज़रा भी ख्याल नहीं आता तुम्हे मेरा?
जब हर रात तुम उसे अपनी बाहों में लेते हो सदाह
क्या एक बार भी तुम्हारी आंखों के सामने नहीं आता ये चेहरा मेरा?-
थक गई हूं ढूंढ ढूंढ
पत्थरों के आगे आंखें मूंद मूंद
दिल को भी अब सदाह सुकून नहीं मिलता
कर ले मेरी हर दुआ तू क़ुबूल।
-
सारी उम्र साथ रह कर भी तुझे पा ना सकी मैं
ए सदाह, होंगी कमियां कुछ मुझ में ही
वरना तू इतना पत्थर दिल तो नहीं।-
मैं अमावस की काली अंधेरी रात हूं
तू ईद का सदाह महताब है
मैं इक बंद अधूरी किताब हूं
तू मिला मुझे खिताब है।-
मंदिर मस्जिद की लड़ाई में मसरूफ हो गए
पाकिस्तान से किसी बात का बदला लेने में उलझे रहे
देश में बेटियों के साथ दुराचार होता रहा सदाह
और मियाँ देश विदेश घूमते रहे।-
I am still standing at the same place
My feet have denied to move
My heart doesn't want to leave
And my emotions are flowing like a fleuve
Oh Sadah! How can I love anyone else
When I already have someone as beguiling as you.-
I still remember that monsoon rain
Travelling, looking out of the windows of train
Sitting in the lap of virgin Himalayas
Away from the world of bane
Oh Sadah! I remember it so fondly
The days of my life devoid of every pain.-
मेरे दिल के कुछ टुकड़े तुम्हारे पास हैं
मेरे लफ़्ज़ों के कुछ नुक्ते तुम्हारे पास हैं
संभाल कर किसी तहखाने में कैद कर देना उन्हें सदाह
बिखर ना जाएं कहीं
वो मेरे कुछ रूहानी एहसास है।
-
On many nights
I have laid in my bed turning sides
My mind clogged with thoughts of you
And all other things alike
Oh Sadah! Has your heart too
Been ever filled with those lovely memories of mine?-
तुम्हे हर गुनाह से रिहा करने के लिए सदाह
हमने अदालत में वक़्त को कुछ यूं पेश किया
कि हर इल्ज़ाम उसी पर आया
और तुम्हे कानून ने बाइज़्ज़त बरी किया।-