Sachita Sharma   (An immature girl)
51 Followers · 6 Following

read more
Joined 25 June 2018


read more
Joined 25 June 2018
22 MAR 2020 AT 20:09

दुनियां की तो पूरी ख़बर है, हाँ मग़र ये नहीं मालूम कि मोहल्ले के बाहर क्या नज़ारा है....
यूं इस तरह होगा सोचा नहीं था,
अरसे बाद पूरा एक दिन घर में गुज़ारा है...!!

-


5 FEB 2020 AT 16:08

भीड़ में भी आवाज़ नहीं मैं अपने ही शोर में रहता हूँ..
तुम दिन में भी डर जाते हो मैं अंधेरे घनघोर में रहता हूँ..
धागे सी हैं सोच, हर मोड़ पे गुथन है..
सुलझाने की कोशिश न कर, मैं धागे के हर जोड़ पे रहता हूँ..!!

-


22 DEC 2019 AT 23:18

इतनी बेख़याली में तुम कैसे जी सकती हो..
दुनियां के इरादों को देखो, और लिहाज़ में रहो..!!
तुम्हारे कपडों से तुम्हारी तालीम देखी जाती है..
नज़र में न आना किसी की, बस हिज़ाब में रहो..!!
तुम से सख्ती दिखाने का हक़ हर किसी में है ..
पर चाहे जो हो जाये तुम तो नर्म मिज़ाज़ में रहो..!!
असलियत में वैसे भी तुम्हें आज़ादी नहीं है..
अच्छा होगा तुम बस अपने ख़्वाब में रहो..!!

-


8 DEC 2019 AT 21:45

आसानी से मिल जाये तो मुक़ाम कैसा..
इम्तिहानों के किस्से जीत से ज़्यादा मज़ेदार होते हैं..!!

-


6 DEC 2019 AT 18:40

सुनो,
तुम हमेशा एक जैसी रहना मत..!!

-


3 DEC 2019 AT 15:15

"TAKE A FIRST STEP DEAR, YOU WILL BE ABLE TO SEE THE PATH."


(" Read full article in the caption ")

-


30 NOV 2019 AT 21:48

आसमां नहीं मेरी मंज़िल, बस उसे छू कर लौट आऊँगा ...
मैं ज़मीं से निकल कर आया हूँ, वापिस इसी में मिल जाऊँगा..!!

-


13 NOV 2019 AT 9:39

मुझसे मेरी सबसे कीमती चीज़ मांगी उसी ने..
जिसे पहले से ही ज़िंदगी भर का वक़्त दे रखा था..!!

-


11 NOV 2019 AT 13:45

बदहाली का वक़्त ख़त्म हो जाएगा,
सब्र रख खुशहाली का दौर भी आएगा..!!
ए ज़िंदगी, तू चाहे कितने भी इम्तेहान ले ले,
कल के नतीज़ों में फैसला हौसले के हक़ में आएगा..!!
सारे रास्ते अब मिल रहे है हर अगले क़दम पर,
लगता है जल्दी ही मंज़िल को जाने वाला मोड़ भी आएगा..!!

-


3 NOV 2019 AT 21:56

टूटा हुआ न समझना मुझे, मेरी नज़्में पढ़कर..
गौर से देखो मेरे हाथ में क़लम है जाम नहीं..!!

-


Fetching Sachita Sharma Quotes