Sachinn Tak   (Sachin Nadan)
909 Followers · 1.4k Following

हनुमंत सदा सहायते
फकीरी 🔱
Joined 8 March 2018


हनुमंत सदा सहायते
फकीरी 🔱
Joined 8 March 2018
8 FEB AT 20:19

कुछ तो उसूल रख ऐ खुदा
जिनके पहले के गम खत्म ना हुए हो
उनको और दुख ना दिया कर

-


7 FEB AT 23:31

दिनों का हाल कुछ ऐसा है कि
सुबह से शाम का पता नहीं लगता
और रात कैसे कटती है ये कौन बताए ।

-


1 FEB AT 22:23

ना सफ़र मुकम्मल हुआ
ना ही मंजिल हासिल हुई
मैं थक गया अब
यूं बेसुध दौड़ते दौड़ते
पांव में छाले पड़े कई
हौसले हार से गए
अब राहें दिखती नहीं है
चारों ओर अंधेरा है धुंधलापन है
कुछ नजर आता नहीं
जीतने की उम्मीद बची नहीं अब

-


20 JAN AT 22:37

एक अरसे से बेचैन हूं मैं
मेरी बेचैनियां मिटा दे जरा
खोया हूं यहीं कहीं
मुझको मिला दे मुझसे जरा
सोए हो गया है ज़माना
नींद को मेरा पता दे जरा
ख्वाब सारे अधूरे पड़े है
उनको पूरा करने की हिम्मत दे जरा
कब मिला था तुमसे आखिरी बार
वो अब याद भी नहीं
हर दिन निकल जाता है तेरी याद में
असल में मिल जरा
हालत देख मेरे
अपना हाल बता जरा.....

-


13 DEC 2024 AT 12:56

जिसको जरूरत सहारे की हो..
उसको सलाह नहीं देनी चाहिए।।

-


6 DEC 2024 AT 22:19

हर कोई मंजिल का रास्ता सही बताए ये जरूरी तो नहीं
कुछ लोगों का काम ही भटकाना होता है।

-


29 APR 2021 AT 16:23

निकलते-२ निकल गए वो भी जिंदगी से..
जो कभी निकलने ना थे दिल से भी !!

-


26 APR 2021 AT 17:48

निगाहें खामोश है मेरी..
जब से लबों ने कारोबार संभाला है!!

-


26 APR 2021 AT 9:48

यूं तो जमाने को शिकायत है मुझसे
तू बता तेरा मसला क्या है??

-


6 NOV 2020 AT 22:16

सो जाती है मेरी रात जल्दी..
ऐ,सुबह! तेरे इंतजार मेँ!!

-


Fetching Sachinn Tak Quotes