Sachindra Nath   (Sachindra 'Agyaat')
31 Followers · 6 Following

If you wish to be a king, it's not enough to act like a king! You must be the king!
Joined 15 May 2017


If you wish to be a king, it's not enough to act like a king! You must be the king!
Joined 15 May 2017
29 SEP 2024 AT 1:34

मैं तुमको सोच कर अक्सर, ये दुनिया भूल जाता हूं!
खयालों में तुम्हें छू लूं, तो फूलों सा खिल जाता हूं!
तुम्हें महसूस करने के, लिए सपने बनाता हूं!
सपने थे जो बुने, तुम्हारी आस में,
हकीकत के वो, इशारे बन गए!
सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए!
जो रात आई तो, सितारे बन गए!
लिखे जो ख़त तुझे....

-


8 SEP 2024 AT 0:10

कौन करेगा मुझसा प्यार...
कहां किसी के पास हो तुम...



-


5 SEP 2024 AT 23:24

क्या समय है वह समय भी, जिस समय में तुम भी हो....
तुम भी हो और मैं भी हूं, वृत्तांत अपना साथ में है!
सर्ग अपना भिन्न पर, दृष्टांत अपना साथ में है!
किंतु हां कुछ दूरियों पर, किंतु फिर भी साथ साथ!

इस समयरेखा के कतिपय वासरों में तुम दिखे!
इस समयरेखा में किंचित अवसरों पर हम मिले!
यह समयरेखा नहीं तो अन्य निश्चित काल में...
किंतु हां बिलकुल समीप! किंतु हां फिर एक साथ....


-


14 AUG 2024 AT 19:11

उसको हरदम लिखता आया, जितना समझ में आता था,
उससे हरदम कहता आया, जितना भी कह पाता था!
फिर भी उससे कह न पाया, ख़्वाब जो बुनता जाता था,
पर 'अज्ञात' की आंखों में, वो सब-कुछ पढ़ जाता था,
हां मगर कुछ अरसे बाद...
उसने मुझको तभी पुकारा, जब मैं आगे बढ़ आया,
मुझे बुला कर वही सुनाया, जो मैं उसे सुना आया,
मेरी चाहत मेरी पूजा सब कुछ जो झुठला आया,
आज सामने वही खड़ा है, मेरे हिस्से आज आया,
हां मगर कुछ अरसे बाद...

-


10 AUG 2024 AT 1:33

हुई जो बारिश इक दोपहर में ,सारा शहर ऐसे पानी हुआ!
पत्ता-पत्ता एक शजर का, खिलखिला कर धानी हुआ!
पहना तो बहुतों ने अरमानों से उसको, रंग-ए-गुलाबी रूमानी हुआ!
तुमने जो ओढ़ा तुम पर जो आया, तब जा के रंग ये 'रानी' हुआ!

-


16 JUL 2024 AT 19:12

ज़िक्र तुम्हारा कर पाएं हम, इतने कहां हमारे तुम!
ज़िक्र तुम्हारा हमसे भी हो, इतने कहां तुम्हारे हम!

-


4 JUL 2024 AT 0:19

जो तुझसा नहीं दिखता,
वो भी तुझसा दिखता है....

-


3 JUL 2024 AT 22:50

अब इससे ज़्यादा और क्या इंतेहा होगी?
तुम्हें देखना छोड़ दिया तो हर चेहरे में दिखाई देते हो....

-


21 MAY 2024 AT 23:19

मैंने उसको इतना चाहा, इतना चाहा, इतना चाहा,
जितना चाहा जा सकता था।
लेकिन दो पल के जीवन में कितना चाहा जा सकता था...

-


19 FEB 2024 AT 0:03

When you love someone,
And you can't even say it...
"You hate it!"

-


Fetching Sachindra Nath Quotes