sachincuteboy   (चित्रांश सचिन सक्सेना)
3.5k Followers · 9.7k Following

Life is war and want to win
Joined 26 May 2019


Life is war and want to win
Joined 26 May 2019
25 APR 2022 AT 22:00

जिंदगी में किसी मोड़ पर तू मिल जाए
बस यही दुआ हमेशा मेरे होठों पर रहती है ।।

-


25 APR 2022 AT 9:30

दिल मैं उसके सिवा और कोई बसा ही नहीं
वो जब चाहे अपने घर की तलाशी ले ले ।।

-


9 FEB 2022 AT 11:50

मरना है तो मरो वतन के लिए
क्या रखा है मरने में सनम के लिए
कूचा ए यार में जमीन ना मिलेगी दफन के लिए
वतन तिरंगा तो दे देगा कफन के लिए ।।— % &

-


5 FEB 2022 AT 22:21

दुनिया छोड़कर इंसान चला गया
अब तो बेजान लाश बाकी है
घर छोड़कर मेहमान चला गया
सचिन अब तो खाली मकान बाकी है ।।— % &

-


3 FEB 2022 AT 20:31

मेरी जिंदगानी मेरी दुनिया में तू शामिल है
मेरे हर किस्से कहानी में तू शामिल है
मुझे मेरे मुकद्दर की तो खबर नहीं
लेकिन मेरी हर सांस में तू शामिल है ।। — % &

-


3 FEB 2022 AT 0:15

जिंदगी जीने में गम ही गम है
गमों के सिवा और रखा ही क्या है
ज़िद ओ जहद से थक हार मान जाऊ
लेकिन हार कर जीने में रखा क्या है ।।— % &

-


1 FEB 2022 AT 18:26

नशे में भी तेरा दर्द बरकरार रहा
जागे तो सिर पर तेरा खुमार रहा
हम चाह कर भी किसी के ना हुए
दिल पर तेरा ही तेरा जुनून सवार रहा ।।— % &

-


30 JAN 2022 AT 1:27

हमें जिंदगी ने गम तो बहुत दिए है
देखना है अब ये खुशियां कब देती है
मुश्किलों में दिन गुजरना तो सिखा दिया
देखना है सुकून से जीने कब देती है
जीते जी तो मौत से बतर दिन दिखाए है
देखना है मुकम्मल मौत कब देती है
सफर में कभी कोई साथी तो नही दिया
देखना है अंत में चार साथी देती है या ना देती है — % &

-


25 JAN 2022 AT 22:49

जिंदगी हर शख्स को सुना है
एक दूसरा मौका देती है
हमसे ऐसी क्या खता हुई
जो पहला मौका भी ना दिया तूने ।।

-


23 SEP 2021 AT 22:47

जिंदगी मुझे तेरी तस्वीर के सहारे नही तेरे साथ चाहिए
जिंदा हूं मगर जिंदगी जीने के लिए तेरा साथ चाहिए
जिंदगी का सफर यादों के सहारे तय नहीं कर सकता
मुझे तेरी हमशक्ल नहीं सिर्फ और सिर्फ तू चाहिए ।।

-


Fetching sachincuteboy Quotes