जिंदगी में किसी मोड़ पर तू मिल जाए
बस यही दुआ हमेशा मेरे होठों पर रहती है ।।-
दिल मैं उसके सिवा और कोई बसा ही नहीं
वो जब चाहे अपने घर की तलाशी ले ले ।।-
मरना है तो मरो वतन के लिए
क्या रखा है मरने में सनम के लिए
कूचा ए यार में जमीन ना मिलेगी दफन के लिए
वतन तिरंगा तो दे देगा कफन के लिए ।।— % &-
दुनिया छोड़कर इंसान चला गया
अब तो बेजान लाश बाकी है
घर छोड़कर मेहमान चला गया
सचिन अब तो खाली मकान बाकी है ।।— % &-
मेरी जिंदगानी मेरी दुनिया में तू शामिल है
मेरे हर किस्से कहानी में तू शामिल है
मुझे मेरे मुकद्दर की तो खबर नहीं
लेकिन मेरी हर सांस में तू शामिल है ।। — % &-
जिंदगी जीने में गम ही गम है
गमों के सिवा और रखा ही क्या है
ज़िद ओ जहद से थक हार मान जाऊ
लेकिन हार कर जीने में रखा क्या है ।।— % &-
नशे में भी तेरा दर्द बरकरार रहा
जागे तो सिर पर तेरा खुमार रहा
हम चाह कर भी किसी के ना हुए
दिल पर तेरा ही तेरा जुनून सवार रहा ।।— % &-
हमें जिंदगी ने गम तो बहुत दिए है
देखना है अब ये खुशियां कब देती है
मुश्किलों में दिन गुजरना तो सिखा दिया
देखना है सुकून से जीने कब देती है
जीते जी तो मौत से बतर दिन दिखाए है
देखना है मुकम्मल मौत कब देती है
सफर में कभी कोई साथी तो नही दिया
देखना है अंत में चार साथी देती है या ना देती है — % &-
जिंदगी हर शख्स को सुना है
एक दूसरा मौका देती है
हमसे ऐसी क्या खता हुई
जो पहला मौका भी ना दिया तूने ।।-
जिंदगी मुझे तेरी तस्वीर के सहारे नही तेरे साथ चाहिए
जिंदा हूं मगर जिंदगी जीने के लिए तेरा साथ चाहिए
जिंदगी का सफर यादों के सहारे तय नहीं कर सकता
मुझे तेरी हमशक्ल नहीं सिर्फ और सिर्फ तू चाहिए ।।-