हम बुरे ही अच्छे है,
अगर अच्छे तुम जैसे होते हैं.
-
>ARMY_Brat 💪💂
>APSians👈🌟
>1st susu💦~1st sep🤣
>sTaTe_Lvel_f... read more
dear संस्कार,
अगर तुम न होते तो न,
सब की बातों के जवाब
मैंने उनके मुह पे मारने थे
©-
Humne Bhi Thukraya Hai Bahoto Ko Teri Khatir.
Shayad Tera Faisla Bhi Unhi Badduaon Ka Asar Hai.. 🖤🥀-
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है।
"आखिरी सलाम"-
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…-
"लौट आया हूँ फिर से
अपनी कैद- ए- तन्हाई"
मे
ले गया था कोई अपनी
मेहफ़िलों का लालच दे कर..!!-
हाँ हाँ!!
कई बार झूट बोला है मैने माँ से,
क्या करू,
मेरे खाये बिना उसे भूख नही लगती!!!-
हज़ारो ख्वाइश थी दिल मैं, हर ख्वाइश मै दम निकले!
बहोत निकले मेरे अर्मा, फिर भी कम निकले!!
(COPPIED)-