ये जो तुम artificial तराजू आँखों मे लगा कर लोगो को तोलते हो, एक दिन तुम्हे भी राख ही होना है
-
Wish me on 1july
Indian
Frnds call me nemi
Writing is my hobby
ये जो तुम artificial तराजू आँखों मे लगा कर लोगो को तोलते हो, एक दिन तुम्हे भी राख ही होना है
-
मेरी जान उस दिन चला जाउंगा दुनियाँ छोड़ कर जिस दिन चली जाओगी मुझे छोड़ कर
-
अपने जीवन के कृष्ण स्वयं बनिये अर्जुन तो आते - जाते रहेंगे |
-
तुम से बहुत प्यार करता हूँ,
दो जिस्म एक जान नही,
एक जान एक जिस्म होना है
बस इतना प्यार करता हूँ तुम से-
मुझे Realize करवा दो, मुझे नींद से जागा दो
शुक्रिया रहेगा तुम्हारा, तुम्हारे सिवा और भी
रिश्ते हे इस दुनियाँ में बता दो |-
मैने हमारी एक अलग दुनियाँ बनाई
फिर उस दुनियाँ से उसने मुझे अलग कर दिया-