When you are discouraged your courage is hidden from you it's your courage and the possibility is always there to feel the courage within
-
सत्य की रेस में
जो लोग दौड़कर
नही हरा पाते
वही लोग तोड़कर
हराने की कोशिश,करते है।।-
हे मनुज एक काम कर,निज ह्रदय मे दीदार कर
जो तेरे से दूर है उसको अपने पास कर।
इस जगत के फैसले नही हक मे तेरे सदा,
मुश्किलों मे जो साथ दे,उसका तू लिहाज कर।।
हे
जो मिला उसको तैने खो दिया,धनी से निर्धन बना अब तो कुछ लाज कर।
ज्ञान दीप तुझको मिला तूने उसे बुझा दिया,
इस अंधेरी रात में अपना भी कुछ ख्याल कर।।
हे
जो प्रेम की डोरी तेरी बांधे थी तुझे प्रेम से,
जब से वो डोरी कटी अब गिरने का इंतजार कर।
रहना नही तू जाएगा ये दुख: तुझे सताएगा,
अपने जिस्म का ध्यान छोड़ हर स्वांस मे ध्यान लगा ।।
है
जिसने तुझको सब कुछ 🪔 उसको तूने ठुकरा दिया।
अब दबा का क्या असर बस गम का इलाज कर।।
इस जगत की गली में कितने आए और गए,
तू भी अपने सफर का कुछ तो इंतजाम कर।।
हे
प्रेम तैने कॉफी किए पर सच्चा प्रेमी ना मिला,
प्रेम कहे गुरु प्रीत से अपना बेडा पर कर।
अन्तर्राष्ट्रीय शांति वक्ता श्री प्रेम रावत जी के द्वारा रचित एक भजन
-
🕊️🫂
जब इंसान के पास पैसा बढ़ता है तब ----
इंसान का घमंड बढ़ते-बढ़ते इतना-इतना बड़ा हो जाता है कि वो इंसानिय ही भूल जाता है और फिर
उसी इंसान का घमंड एक दिन राख या मिट्टी बन जाता
क्या कभी किसी इंसान के घमंड को सोना या चांदी बनते देखा
इसी लिए हम सभी इंसान बने और भगवान की सबसे सुंदर रचना इंसान की कदर करे
🙏🙏
-
International peace speaker Mr. Prem Rawat ji a small introduction Nari Bandi Niketan
-
अगर आप किसी की तलाश कर रहे हो जो आपकी जिंदगी बदलेगा तो आप आइने मे खुद को देख लो
अगर कोई है जो आपकी जिंदगी बदलेगा तो वो आप ही हो
क्योंकि आइना वही दिखता है जो आप हो
ऊपर नीचे आगे पीछे कोई नही सिर्फ आप
www.premrawat.com
www.timelesstoday.tv
-
प्रेम
चार मिले चौसठ खिले, बीस करे कर जोर
प्रेमी से प्रेमी मिले, हरसत सात करोड़
-
सबसे अजीब बात है कि
हर मनुष्य को ये मालूम है कि उसको एक दिन मारना है
फिर भी वह जीता ऐसे है जैसे कभी मरेगा नही
अंतरराष्ट्रीय शांति वक्ता श्री प्रेम रावत जी
www.premrawat.com
www.timelesstoday.tv-
दुनिया उस शक्ति को अपनी कल्पना में लाना चाहती है
और वो शक्ति मन और बुद्धि से परे का विषय है
अगर तुम उस भगवान की इस बुद्धि से कल्पना कर सकते हो,
तो वो भगवान नही है,वो तुम्हारी कल्पना है."
प्रेम रावत जी
www.premrawat.com
www.timelesstoday.tv-
रावण के यहां विभीषण और राम के यहां केकई
अच्छा बुरा इंसान अपने कर्मो से होता है
अच्छा हुआ श्री राम बानर सेना लेकर लंका गए थे
अगर इंसानों को लेकर गए होते तो शायद सोने की लंका देख कर 95% लोग रावण के साथ हो गए होते
www.premrawat.com
www. timelesstoday.tv-