दो लोगों के बीच के रिश्ते अक्सर तीसरे इंसान के आने कारण बर्बाद हो जाते हैं ।
-
Someone asks- Tell me your weakness.
Le me- बहुत जल्द किसी को अपना समझकर हक़ जताने लगता हूं, और फिर मैं हमेशा के लिए उस इंसान के लिए पराया बन जाता हूं ।-
जब आपकी बात से किसी इंसान को बहुत ही ज्यादा गुस्सा, तकलीफ़ हो रही हो,
तो समझ लेना आप उसके लिए अपने से पराए हो गए हैं।-
ऐसा नहीं कि मुझे तेरी हरकते पता नहीं है,
ऐसा नहीं कि मुझे तेरे मंसूबे मालूम नहीं है।
पर ये दिल नाराज भी हो तो किसपे हो,
जब बेवफाई खुद धड़कन ने ही की हो ।-
प्यार में बेशक एक दूसरे को आजादी मिलनी चाहिए,
पर आजादी किसी की आत्मसम्मान की कीमत न हो ।-
जो इंसान आपकी एक गलती को माफ नहीं कर सकता,
वो आपकी सारी गलती को माफ करके जिंदगी भर के
लिए साथ कैसे दे सकता है ?-
जब आप किसी को ज्यादा समझाते हैं,
तो या आप उसके चहीते बन जाते हैं नहीं
तो दुश्मन बनना सुनिश्चित है।
-
जिनके लिए आप अपने जिंदगी का सब कुछ त्याग कर देते हैं।
वही आपसे पूछते हैं, " मैंने बोला था क्या "?-
किसी से सच्चा प्यार होना बहुत बड़ी बात है,
पर उसमें नयापन रहना और भी खास बात है ।-
हम किसी के लिए हमेशा ख़ास नहीं होते।
बस वक्त वक्त की बात होती है |
-