Sachin singh rajput   (Sachin singh rajput)
12 Followers · 7 Following

Engineer (Electronics)
Joined 29 November 2018


Engineer (Electronics)
Joined 29 November 2018
8 AUG 2022 AT 20:37

दो लोगों के बीच के रिश्ते अक्सर तीसरे इंसान के आने कारण बर्बाद हो जाते हैं ।

-


2 AUG 2022 AT 20:04

Someone asks- Tell me your weakness.

Le me- बहुत जल्द किसी को अपना समझकर हक़ जताने लगता हूं, और फिर मैं हमेशा के लिए उस इंसान के लिए पराया बन जाता हूं ।

-


1 AUG 2022 AT 10:23

जब आपकी बात से किसी इंसान को बहुत ही ज्यादा गुस्सा, तकलीफ़ हो रही हो,

तो समझ लेना आप उसके लिए अपने से पराए हो गए हैं।

-


26 JUN 2022 AT 21:35

ऐसा नहीं कि मुझे तेरी हरकते पता नहीं है,
ऐसा नहीं कि मुझे तेरे मंसूबे मालूम नहीं है।

पर ये दिल नाराज भी हो तो किसपे हो,
जब बेवफाई खुद धड़कन ने ही की हो ।

-


26 JUN 2022 AT 21:24

प्यार में बेशक एक दूसरे को आजादी मिलनी चाहिए,
पर आजादी किसी की आत्मसम्मान की कीमत न हो ।

-


26 JUN 2022 AT 21:17

जो इंसान आपकी एक गलती को माफ नहीं कर सकता,
वो आपकी सारी गलती को माफ करके जिंदगी भर के
लिए साथ कैसे दे सकता है ?

-


25 JUN 2022 AT 13:29

जब आप किसी को ज्यादा समझाते हैं,
तो या आप उसके चहीते बन जाते हैं नहीं
तो दुश्मन बनना सुनिश्चित है।

-


1 JUN 2022 AT 9:43

जिनके लिए आप अपने जिंदगी का सब कुछ त्याग कर देते हैं।
वही आपसे पूछते हैं, " मैंने बोला था क्या "?

-


31 MAY 2022 AT 12:31

किसी से सच्चा प्यार होना बहुत बड़ी बात है,
पर उसमें नयापन रहना और भी खास बात है ।

-


24 FEB 2022 AT 4:17

हम किसी के लिए हमेशा ख़ास नहीं होते।
बस वक्त वक्त की बात होती है |

-


Fetching Sachin singh rajput Quotes