अपना दिल पेश करूं,
अपनी वफा पेश करूं।
कुछ समझ में नहीं आता,
तुझे क्या पेश करुं।।
जो तेरे दिल को लुभाए,
वो अदा मुझ में नहीं।
क्यों न तुझको कोई,
तेरी ही अदा पेश करुं!!-
हजारों तमन्नाएँ होती हैँ दिल में,
हमारी तो बस एक तमन्ना यही है।
मुझे एक अपना कहकर पुकारो,
बस इसके सिवा कोई हसरत नहीं है
Nfak the legend-
जो नेत्र प्रेम से भरे होते हैं,
उन्हें आँसुओं से भी भीगना पड़ता
है-
सुकून
क्या हैं सुकून...?
कोई कहता है इश्क हैं सुकून
कोई कहता है इबादत हैं सुकून,
कोई कहता है खुशी हैं सुकून
कोई कहता है मुलाकात है सुकून,
अरे जरा ठहरो जनाब...!!
सुकून हैं एक व्यक्तिगत चीज़
जो सबके लिए अलग होता है,
किसी को मिलता है सुकून चाय में
तो कोई शराब पीकर ही सुकून पा लेता है,
किसी को उगता हुआ सूरज देखकर
किसी को ढलता हुआ सूरज देखकर,
लेकिन असल मायने में तब सुकून मिलता है
जब सुकून मिलने के बाद कोई और इच्छा का मोह न हो।
-
हे! राधे ❣️
अगर कोई एक लफ़्ज़ में मेरी हर खुशी पूछे तो मैं तेरे नाम के सिवा और कुछ ना कहूं-
कभी खुद से भी मिलवा दे
"कान्हा"
थक गया हूं गैरों से
मिलते-मिलते-
आंसू कभी भी आंख में भरने नहीं देते
चेहरे पे मेरे दर्द उभरने नहीं देते........
इस तरह करते हैं कृपा मेरे 'कन्हैया'
मैं टूट भी जाऊं तो बिखरने नहीं देते
-
बंसी की धुन पर,
सबके दुख वो हरता है!
आज भी अपना कन्हैया,
कई चमत्कार करता है।।
-