Sachin Saraswat   (Sachin saraswat)
7 Followers · 7 Following

Instagram I'd official_brahman_s7
Joined 6 March 2019


Instagram I'd official_brahman_s7
Joined 6 March 2019
20 JUN 2021 AT 11:12

अपना दिल पेश करूं,

अपनी वफा पेश करूं।

कुछ समझ में नहीं आता,

तुझे क्या पेश करुं।।

जो तेरे दिल को लुभाए,

वो अदा मुझ में नहीं।

क्यों न तुझको कोई,

तेरी ही अदा पेश करुं!!

-


19 JUN 2021 AT 22:37

लगाव

-


19 JUN 2021 AT 22:27

हजारों तमन्नाएँ होती हैँ दिल में,
हमारी तो बस एक तमन्ना यही है।
मुझे एक अपना कहकर पुकारो,
बस इसके सिवा कोई हसरत नहीं है


Nfak the legend

-


19 JUN 2021 AT 17:17

Only the poet knows
What is pain

-


19 JUN 2021 AT 0:29

जो नेत्र प्रेम से भरे होते हैं,

उन्हें आँसुओं से भी भीगना पड़ता
है

-


15 JUN 2021 AT 17:41

सुकून
क्या हैं सुकून...?

कोई कहता है इश्क हैं सुकून
कोई कहता है इबादत हैं सुकून,
कोई कहता है खुशी हैं सुकून
कोई कहता है मुलाकात है सुकून,
अरे जरा ठहरो जनाब...!!
सुकून हैं एक व्यक्तिगत चीज़
जो सबके लिए अलग होता है,
किसी को मिलता है सुकून चाय में
तो कोई शराब पीकर ही सुकून पा लेता है,
किसी को उगता हुआ सूरज देखकर
किसी को ढलता हुआ सूरज देखकर,
लेकिन असल मायने में तब सुकून मिलता है
जब सुकून मिलने के बाद कोई और इच्छा का मोह न हो।

-


7 JAN 2021 AT 17:15

हे! राधे ❣️
अगर कोई एक लफ़्ज़ में मेरी हर खुशी पूछे तो मैं तेरे नाम के सिवा और कुछ ना कहूं

-


6 JAN 2021 AT 21:44

कभी खुद से भी मिलवा दे
"कान्हा"
थक गया हूं गैरों से
मिलते-मिलते

-


5 JAN 2021 AT 20:28

आंसू कभी भी आंख में भरने नहीं देते
चेहरे पे मेरे दर्द उभरने नहीं देते........
इस तरह करते हैं कृपा मेरे 'कन्हैया'
मैं टूट भी जाऊं तो बिखरने नहीं देते

-


5 JAN 2021 AT 10:36

बंसी की धुन पर,
सबके दुख वो हरता है!
आज भी अपना कन्हैया,
कई चमत्कार करता है।।

-


Fetching Sachin Saraswat Quotes